2 व 3 दिसंबर को विभिन्न केन्द्रों पर 2 पाली में आयोजित की जाएगी परीक्षा

गुरुग्राम, 1 दिसंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने जिला गुरुग्राम में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाये रखने व दो पाली में आयोजित की जा रही पूरी परीक्षा प्रक्रिया को नियमानुसार व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लगाने के आदेश दिए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर की 500 मीटर की परिधि में 4 या इससे अधिक व्यक्तियों के इक्टठा होने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ साथ कोई भी व्यक्ति अपने साथ घातक हथियार जैसे शस्त्र , तलवार , लाठी , बरछा , कुलहाड़ी , जैली , गंडासी , चाकू इत्यादि हथियार लेकर जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर क्षेत्र में 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक व 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक फोटोस्टेट की सभी दुकानें व कोचिंग केंद्रों को बंद रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!