सरकार का पैसा सीधा जनता के पास , गरीबों को न्याय , जनता की प्रगति : हनुमान वर्मा

घोषणा पत्र की कापी करना भाजपा का काम : हनुमान वर्मा

हिसार – राजस्थान कांग्रेस गारंटी का मतलब है अडानी बाहर जनता अन्दर‌ । किसी बिचोलिए की कोई आवश्यकता नहीं है । जनता का पैसा जनता के पास । ये बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहीं ।

वर्मा ने कहा गरीबों का पैसा सीधा जनता के पास जाएगा । 500 का गैस सिलेंडर अडानी को एक रुपया नहीं । महिलाओं को 10000 /- प्रतिवर्ष अडानी को एक रुपया नहीं । मरीजों को 50 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज । सरकारी अफसरों को OPS गारंटी । बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मुफ्त । छात्रों को लैपटॉप टैबलेट फ्री । इन में अडानी को एक रुपया नहीं । यह है कांग्रेस की गारंटी ।

वर्मा ने कहा कि गरीबों को न्याय मिलने और रोजगार की गारंटी से ही जनता प्रगति कर सकती है । ये काम कांग्रेस ने पहले भी किया और आगे भी करेगी । कांग्रेस ने हमेशा गरीब ,लाचार , कर्मचारी, व्यापारी के हित के काम किए और भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ एक अडानी के हित को सर्वोपरि रखा है । ये अन्तर है कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में ।

वर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के सुशासन पर मोहर लगा कर पुनः कांग्रेस का राज राजस्थान में लाएगी । क्यो कि कांग्रेस की गारंटी आम जनता के लिए है । भाजपा वालो की बौखलाहट इस बात की परिचायक है कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा से सरकार बना रही है । भाजपा वालों का ये कहना कि कांग्रेस ने भाजपा के घोषणापत्र की कापी इस बात का परिचायक है । कांग्रेस ने कभी किसी के घोषणापत्र की कापी नहीं की । कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र घोषणा पत्र नहीं होता । कांग्रेस का घोषणापत्र कांग्रेस की गारंटी होती है। जो सत्ता में आने पर लागू किया जाता है । ना की भाजपा की तरह उस घोषणा पत्र को सत्ता में आते ही कुडे के ढेर का हिस्सा बना दिया जाए । कांग्रेस काम करने में विश्वास करती है भाजपा जुमलेबाजी में विश्वास करती है ।

वर्मा ने कहा कि भाजपा वालों थोड़ी बहुत तो शर्म करो ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि विरोधी पार्टी के प्रधानमंत्री ने एक राज्य के विरोधी पार्टी के मुख्यमंत्री को इलेक्शन के दौरान सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री की योजनाओं को अच्छा मानते हुए चालू रखने की बात कही है मेनिफेस्टो चोरी तो यह है । कांग्रेस पार्टी कभी आपका मेनिफेस्टो चोरी नहीं करेगी । क्योंकि आपने तो सिलेंडर 1130/- रुपए का पेट्रोल ₹110 डीजल 102 रुपए कर दिया है । बेरोजगारी की इन्तहा हो गई है । इसलिए कांग्रेस पार्टी कभी भी आपका मेनिफेस्टो चोरी नहीं करेगी । कांग्रेस पार्टी की मैनीफेस्टो में सिलेंडर अपने मूल मूल्य 2013 के 450 रुपए , पेट्रोल भी मूल मूल्य और मनरेगा जैसी रोजगार उत्पन्न करने वाली योजनाएं होती है ।

वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जो घोषणा कर रही है । हम उन भाजपा के नेताओं से अपील करता है कि भाजपा पहले उनको राष्ट्रीय स्तर पर और जहां-जहां भाजपा की सरकार है , उन राज्यों में लागू करें । फिर उनको छत्तीसगढ़ और राजस्थान, एमपी में लागू करने के लिए घोषणा पत्र में डालें । और एक स्वस्थ नैतिकता का परिचय दें । यह कहां की नैतिकता है जहां आपकी सरकार में वहां तो आप लागू नहीं कर रहे । और जहां आपकी सरकार नहीं है वहां आप कांग्रेस पार्टी की चुराई हुई स्कीमों को लागू करने की घोषणा कर रहे हो । यह तो नैतिक पतन की हद हो गई ।

error: Content is protected !!