जब बिहार में आरक्षण 75% हो सकता है तो देश में भी आबादी अनुसार होना चाहिए : हनुमान वर्मा 

माननीय नितीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार 75% आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में लाना और सर्वसम्मति से पारित करवाने पर बहुत बहुत आभार : हनुमान वर्मा

अतिपिछड़ा वर्ग को 25%और ओबीसी 18% आरक्षण बिहार में : हनुमान वर्मा 

महात्मा ज्योतिबा फुले , शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व कर्पूरी ठाकुर का सपना पुरा किया बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने : हनुमान वर्मा 

हिसार – कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि हम सब दलित व पिछड़ा वर्ग के सच्चे हितैषी माननीय नितीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने बिहार में आरक्षण बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला लिया ।‌ आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव विधानसभा में लाना और सर्वसम्मति से पारित करवाना अपने आप में एक एतिहासिक कदम है ।‌ ज्योति बा फुले, शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व कर्पूरी ठाकुर जी के सपने को साकार किया बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने । 

वर्मा ने कहा कि अब बिहार में एस सी को – 20% एस टी को 2%, अतिपिछड़ा वर्ग को 25% , ओबीसी को 18 %, इ डब्ल्यू एस को 10% यानि एससी-एसटी 22% , अतिपिछड़ा/ओबीसी 43% और इ डब्ल्यू एस 10 % टोटल 75% ये हुई सही आरक्षण का विभाजन । 

वर्मा ने कहा कि जब बिहार में आरक्षण 50% से बढ़ाकर 75% कर दिया । तो पुरे देश में भी आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर आबादी अनुसार कर देना चाहिए । ताकि सब को बराबर हक मिल सके । इस आरक्षण को राजनीति में भी संख्या आधारित किया जाना चाहिए ताकि जो वंचित जातियां हैं उनके भी लोग सत्ता में पहुंच कर अपने समाज का सही से विकास करवा सके ।‌

वर्मा ने कहा कि भाजपा इस लिए जातिय जनगणना नहीं करवाना चाहती है कि सभी को अपनी संख्या का पता चलने पर सब सत्ता में भागीदारी की मांग करेंगे । और जिन की संख्या ज्यादा होगी वहीं इस देश पर राज करेंगे । ये दुःख भाजपा को सता रहा है । 

You May Have Missed

error: Content is protected !!