भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि कुरुक्षेत्र में मनाया गया अन्नकूट पर्व

कुरुक्षेत्र की दुख:भंजन कालोनी में सामूहिक हनुमान चालीसा के बाद मनाया अन्नकूट पर्व।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी): भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की दुखभंजन कॉलोनी में गोवर्धन का त्योहार पारंपरिक रूप से श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। वेद भवन में आज अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया । इससे पूर्व भक्तों के द्वारा 108 हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया ।

इस अवसर पर रुद्रा दुःखभंजन विकास समिति की ओर से कॉलोनी वासियों के सहयोग से अन्नकूट प्रसाद एवम कीर्तन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कथावाचक शुकदेवाचार्य द्वारा गोवर्धन पूजा पर व्याख्यान भी दिया गया । कीर्तन एवम 108 हनुमान चालीसा का पाठ सुप्रसिद्ध मनोज शर्मा की पार्टी द्वारा किया गया । भगवान गोवर्धन गिरधारी की आरती एवम भोग पंडित पवन शर्मा ज्योतिषाचार्य द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वेदभावन पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर पुण्यार्जन किया।

इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ,रुद्रा दुःखभंजन विकास समिति के प्रधान सुशील भार्गव, कांति कौशिक, हैप्पी मेहता, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, नरेश बंसल,हाईकोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता परमजीत रोहिला, विनोद वशिष्ठ सहित सभी कलोनीवासी सम्मलित रहें।

You May Have Missed

error: Content is protected !!