सोनी समाज ने पटाखे न जलाने व नशामुक्ति की ली शपथ :- सुरेन्द्र वर्मा

जींद, 10 नवम्बर :– सोनी समाज ने डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ की अगुवाई में दीपावली पर्व पर पटाखे न चलाने एवं नशा न करने की शपथ ली। समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इन दिनों पहले ही हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है और जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स हरियाणा व भारत के अन्य जिलों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक है। जगह -जगह गंदगी के ढेर व कूडा़ करकट जलाने, खेतों में पराली व अन्य डन्ठल जलाने, टायर फैक्टरी समेत अन्य कारखानों,भट्टों,हुक्का पीने के लिए चिलम में तम्बाकू व उपले(गोसे)जलाने,वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से भी हवा बहुत अधिक प्रदूषित होती है इसलिए दीपावली पर हम बम पटाखे बगैरहा जलाएंगे तो प्रदूषण और भी अधिक होगा। वायु में लगातार प्रदूषण बढ़ने से विशेषकर बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और सांस लेने में दिक्कत,आंखों में जलन, गले में खराश व अन्य बीमारियों से लोग ग्रस्त हो सकते हैं।

इसलिए उन्होंनें जिला जींद समेत पूरे हरियाणा वासियों से अपील की कि वे और बच्चे दीपावली पर्व पर पटाखे न चलाये और न ही किसी प्रकार का नशा करे। उन्होंनें आतिशबाजी का भी प्रयोग न करने की सलाह दी। इससे भी प्रदूषण फैलेगा। “सांसें हो रही हैं कम-आज पेड़ लगाएं हम” नारे के साथ उन्होंनें एक घर एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। शपथ लेने वालों में एडवोकेट कैलाश वर्मा, शिवपाल मुआनिया, सुरेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र सोनी, रविन्द्र आर्य,रामफल सोनी,सुरेश वर्मा,साधूराम सोनी,पवन सोनी, राधेश्याम वर्मा, प्रवीण छातर, अनिल,कपिल व अन्य लोग भी शामिल रहे।

Previous post

लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने एमपी नायबसिंह सैनी को सौंपा ज्ञापन

Next post

सरस आजीविका मेला- 2023 ……. मेले में नौ नवंबर तक ग्यारह करोड़ के करीब हुआ कारोबार, पंद्रह करोड़ की है उम्मीद

You May Have Missed

error: Content is protected !!