पैंशनर्ज के हितों का पूर्ण ध्यान रखने का एमपी ने दिया आश्वासन जींद , 10 नवम्बर :– रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्वाईंट एक्शन कमेटी हरियाणा के प्रदेश सदस्य एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने लोकसभा सांसद एवं बीजेपी हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायबसिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने विश्वास दिलाया कि पैंशनर्ज के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने बताया कि पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश: 5,10,15 फीसदी मूल वेतन में बढ़ोतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस इलाज सुविधा, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढा़कर तीन हजार रुपये करना, फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी की सुविधा देना, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, कोर्ट केसों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना व अन्य मांगें शामिल हैं। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि जाट धर्मशाला जींद में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की 11 नवम्बर को मासिक बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान किताबसिंह भनवाला करेंगें। Post navigation एचटेट के लिए पिछडा़ वर्ग के लोगों ने एससी की भान्ति फीस व योग्यता अंकों में छूट की लगाई गुहार सोनी समाज ने पटाखे न जलाने व नशामुक्ति की ली शपथ :- सुरेन्द्र वर्मा