खाने-पीने की चीजों के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी रोकने में केंद्र विफल त्योहारी सीजन में अनाज, दाल, मसालों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी कितने बड़े स्टॉकिस्ट पर कार्रवाई की श्वेत पत्र जारी करे केंद्र सरकार चंडीगढ़, 02 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जनता की खाने की थाली से दाल-रोटी छीनने की हर संभव कोशिश में जुटी है। खाने-पीने की चीजों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। त्योहारी सीजन के बावजूद अनाज, दाल, मसालों व सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। जिससे गरीब आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है। स्वयं को गरीब हितेषी कहने वाली केंद्र और राज्य सरकार गरीब को एक हाथ से देती है तो तत्काल ही दूसरे हाथ से छीन लेती है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अरहर दाल एक साल में 40 फीसदी तक महंगी हो चुकी है। 31 अक्टूबर 2022 को अरहर की दाल की कीमत 110.56 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 31 अक्टूबर 2023, यानी अब यह बढक़र 152 रुपये प्रति किलोग्राम के पार जा चुकी है। इसी तरह उड़द की दाल का भाव 107 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूंग दाल 101 रुपये से बढकर 115 रुपये किलो के पार जा चुकी है। जबकि, चना दाल की कीमत भी 71 रुपये किलो से बढक़र 83 रुपये प्रति किलोग्राम को क्रॉस कर चुकी है। इसी तरह खुदरा बाजार में प्याज के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर चुके हैं, जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों में प्याज के दाम 25 रुपये प्रति किलो चल रहे थे। साथ ही निर्यात अधिक होने से चीनी के दामों में तेजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। कुमारी सैलजा ने कहा कि खाने-पीने में प्रयोग होने वाले अनाज, दालों व तेल के दाम बढ़ाए जाने के पीछे गुजरात के बड़े-बड़े स्टॉकिस्ट का हाथ है। इन्होंने मंडियों से सस्ते दाम में खरीद की और मोटा मुनाफा कमाने के लिए अब लगातार मनमाने तरीके से दामों को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाने-पीने का सामान लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है और इसका फायदा ये बड़े-बड़े व्यवसायी बखूबी उठा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बढ़ रही महंगाई को काबू करने के लिए सिर्फ दिखावे के तौर पर खाद्यान्नों के भंडारण की स्टॉक सीमा तय कर दी है। लेकिन, एक भी बड़े स्टॉकिस्ट पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सख्त कदम न उठाए जाने के पीछे की असली वजह बड़े व्यापारियों का गुजराती होना ही है। केंद्र सरकार को इस सिलसिले में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि उसने कितने बड़े स्टॉकिस्ट पर कार्रवाई की है। देश को बताना चाहिए कि महंगाई पर काबू पाने के लिए अभी तक क्या-क्या कदम उठाए। Post navigation 57वें हरियाणा दिवस पर हरियाणा राजभवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 9 वर्षों में अन्तोदय की भावना से कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करी सरहाना