पवन कुमार बंसल जनहित में कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी, हरियाणा को बिन मांगी सलाह, हालांकि बिन मांगी सलाह देना मतलब फजीहत करवाना है, फिर भी l मनोहर लाल दावा करते है कि उन्होंने बिन पर्ची और बिन खर्ची नौकरी दी है l जब एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी के दफ्तर में रेड मारी थी तब नकदी के अलावा उसका मोबाइल भी बरामद किया था l कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने स्टेट असेम्बली में एक नंबर दिखाते हुए कहा था कि इसमें डिप्टी सेक्रेटरी की मनोहर लाल के एक करीबी से हुई बातचीत का ब्योरा है जिसने वे लोक सेवा आयोग में नियुक्तियों बारे चर्चा कर रहे थे l चर्चा में लोक सेवा आयोग की एक कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी का भी जिक्र था l सवाल पैदा होता है कि इनेलो, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर मनोहर लाल को कटघरे में खड़ा क्यों नहीं करती ? क्या इसलिए कि हुडा सरकार में विवादास्पद लोगो को लोक सेवा आयोग का मेंबर बनाया गया और चोटाला सरकार में हुई नियुक्तियों की तो अभी भी जांच चल रही है ? जनता कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी के नेताओं से जो मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देखकर सोते हैं जवाब मांगती है l Post navigation करनाल में 2 नवंबर को होगा अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन भारत में तिब्बती शरणार्थियों को मिलता है पूरा मान-सम्मान: विधायक सुधीर सिंगला