चंडीगढ़, 13 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम 15 व 16 अक्तूबर को होगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पंचकुला जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में जनसंवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निवारण के निर्देश देंगे।

इसके बाद, उसी दिन अम्बाला जिला के शहजादपुर में  दोपहर 12.30 बजे जनसंवाद में भागीदारी करके सायं 4 बजे अंबाला एयरपोर्ट का भूमि पूजन तथा शिलान्यास करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे कैथल शहर के महाराजा सूरजमल जाट कॉलेज स्टेडियम में लोगों से जनसंवाद करेंगे।

इसके बाद, सुबह 10.40 बजे कैथल जिला के गांव सांपन खेड़ी में भगवान परशुराम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन तथा 11 बजे इसी गांव में जनसंवाद के दौरान लोगों से रुबरु होंगे।

error: Content is protected !!