पहरावर जमीन मामले में नवीन जयहिंद को मिली जमानत

रौनक शर्मा

रोहतक – सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद सोमवार को रोहतक कोर्ट के परिसर में फिर से पहुंचे | उन पर चल रहे पहरावर जमीन मामले के केस में नवीन जयहिंद जिला अदालत में पेश हुए | जैसा कि ज्ञात हो नवीन जयहिन्द ने पहरावर की जमीन पर लगे प्रशासन के बोर्ड को उखाड़ा था और बुलडोजर चलवाया था | जिसके बाद प्रशासन ने उन पर केस दर्ज करवाया | यही नहीं सभी 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ मिलकर पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने वाले थे, लेकिन सरकार व निगम ने कोर्ट का सहारा लेकर जन्मोत्सव पर रोक लगवा दी थी,जिसे लेकर जयहिन्द पर एक और केस किया गया | पिछले महीने उस केस की सुनवाई में भी वो 20 सितम्बर को जिला कोर्ट पहुंचे थे |

जयहिन्द ने सोमवार को जिला कोर्ट में पेश होने की बाद पत्रकारों को बताया कि उन्हें आज पहरावर जमीन मामले 3 हजार रूपये मुचलके पर जमानत मिल गई है | पहले उन्हें कच्ची बेल मिली हुई थी |

जयहिंद ने कहा कि सरकार द्वारा खूब कोशिश की कि ये जमीन समाज को न मिले लेकिन सरकार के सारे हथकंडे विफल रहे |

जयहिन्द ने बताया कि पहरावर की जमीन फरसाधारियों और 36 बिरादरी के भाईचारे के दम पर मिली है न कि दरबारियों के दम पर। हमने हाथ जोड़कर नही बल्कि सरकार के साथ संघर्ष करके जमीन ली है। यह हमारे मान-सम्मान, ईज्जत और स्वाभिमान की लड़ाई थी।

जयहिंद ने कहा कि जमीन समाज को मिल चुकी है अब इस तरह के केस से सिर्फ सरकार परेशान करने की कोशिश कर रही है | अब तक उन पर दर्जनों केस हो चुके है लेकिन जनता और समाज के लिए वे हमेशा आगे खड़े रहेंगे और एक हजार केस भी हो जाये तो पीछे हटने वाले नही है | इस जमीन पर अस्पताल , स्कूल, कॉलेज और खेल का मैदान बनेंगे जिसमे 36 बिरादरी का लोगों के बच्चे पढने -खेलने और सभी लोगों का इलाज होगा |

आपको बता दे कि 21 मई रविवार को नवीन जयहिन्द ने सभी 36 बिरादरी के भाईचारे, फरसाधारियों, मुंडनधारीयो के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पहरावर की जमीन पर भगवान जन्मोत्सव मनाया गया। यह जन्मोत्सव 23 अप्रैल को ही मनाया जाता लेकिन सरकार व निगम ने कोर्ट का सहारा लेकर नवीन जयहिन्द को नोटिस भिजवा दिया और जन्मोत्सव पर रोक लगा दी। जिसके बाद नवीन जयहिन्द ने मुंडन करवाकर अपना रोष जताया और यह पूरे इस मामले ने तूल पकड़ लिया और नवीन जयहिन्द का समर्थन करते हुए पूरे हरियाणा के 36 बिरादरी के हजारो युवाओ ने अपना मुंडन करवाया।

बैंसी गाँव के दिव्यांग ने मांगी नवीन जयहिंद से मदद , सरकार ने काटा राशन कार्ड व् पीपीपी में दिखाई आय से अधिक आमदनी

राशन कार्ड , पेंशन से जुडी समस्याओं में नवीन जयहिंद करेंगे मदद, 7027811811,9050906161 पर बना कर भेजे वीडियो

नवीन जयहिंद प्रदेश के लोगों के लिए मसीहा बने हुए है जो भी उसने अपनी मदद के लिए गुहार लगाता है वही हाजिर हो जाते है | बीते दिनों उन्होंने कई जरुरतमंदों की मदद की है व् पीपीपी , राशन कार्ड व् पेशन से जुडी समस्याओं का समाधान करवाया है | ऐसे में उन्होंने नंबर जारी किये है 7027811811, 9050906161 इन दिए नम्बरों पर अपनी समस्या से जुडी वीडियो बना आकर भेज दे नवीन जयहिंद व् उनकी टीम मदद के लिए पहुँच जाएगी |

नवीन जयहिंद ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं पर कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र को परेशान पहचान पत्र बना दिया है | उनके पास आये दिन सैकड़ों फ़ोन आ रहे है | किसी का राशनकार्ड काट दिया , किसी के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है लेकिन आय 5 लाख -10 लाख दिखाई हुई है | किसी का बिजली का बिल हजारों में दिया हुआ है | प्रदेश की जनता परेशान है और ऐसे जरूरतमंद की मदद करना उनका फर्ज है | अगर वो किसी की मदद कर सकते है तो इससे बड़ी बात क्या होगी |

इसी कड़ी में सोमवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमे महम के बैंसी गावं से पवन प्रजापत ने नवीन जयहिंद से मदद की गुहार लगाई है | ये आदमी पिछले छः साल से बिस्तर पर है | उसकी रीढ़ की हड्डी टूटने की वजह से वो उठ भी नहीं सकता है | उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं , छोटे -छोटे बच्चे और पत्नी है लेकिन सरकार ने आय अधिक दिखा कर उसका राशन कार्ड तक काट दिया |

जयहिंद ने कहा कि वे पवन प्रजापत भाई की मदद करने जरुर जायेंगे और प्रशासन से यही अपील है कि कम से कम दिव्यांग लोगों को इन कागजी झमेलों न फंसाया जाए और जरूरत पड़ने पर विभाग के कर्मचारी दिव्यांग के घर खुद जाएँ

error: Content is protected !!