कब्जा से अवैध रूप से परोसी जा रही शराब व 03 फ्लेवर्ड हुक्के बरामद

गुरुग्राम : 01 अक्टूबर 2023 – दिनांक 01.10.2023 को रात्रि गस्त के दौरान थाना बादशाहपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम को गैरतपुर बास पंडाला, गुरुग्राम में स्थित जंगल कैफे नामक कैफे में बिना लाइसेंस शराब पिलाने की संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम पुलिस की टीम द्वारा जंगल कैफे में रेड की गई जहां पर लोगों को शराब परोसना व हुक्के का सेवन कराना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा जंगल कैफे के मालिक/संचालक अशोक कुमार निवासी गैरतपुर बास, जिला गुरुग्राम से जब शराब/हुक्का परोसने से सम्बन्धित लाईसेंस/परमिट मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस द्वारा कैफे के मालिक ने कैफे में आने-जाने वाले व्यक्तियों से सबंधित रिकॉर्ड मांगा तो उसने कोई भी रिकॉर्ड/रजिस्टर एन्ट्री इत्यादि सुनिश्चित किया हुआ पेश नही सका।

उपरोक्त कैफे मालिक/संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने, फ्लेवर्ड हुक्का रखने तथा आने-जाने वाले व्यक्तियों के रिकॉर्ड से संबंधित रजिस्टर में एंट्री सुनिश्चित नहीं रखने पर इसके (कैफे मालिक) विरुद्ध थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में धारा 188 IPC, सिगरेट एंड अन्य तम्बाकू प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) व एक्साईज अधिनियत की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी अशोक कुमार उपरोक्त को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कैफे से अवैध रूप से पड़ोसी जा रही शराब व 03 फ्लेवर्ड हुक्के बरामद किए गए है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!