गुरुग्राम : 23 सितम्बर 2023 – दिनांक 23.08.2023 को अजय सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि इनकी कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा कंपनी व इसके परिवार के सदस्यो के बैंक खातों से लगभग 85 लाख रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर कर लिए। इस शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में धारा 408, 420, 467, 468, 471 IPC व 43 & 66 D IT एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक जसवीर, प्रबंधक पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने इस मामले में आरोपी को दिनांक 20.09.2023 को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अमित त्रेहान निवासी फरीदाबाद के रूप मे हुई। पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि ज्यादा पैसे कमाने की नीयत से इसने फ्रॉड तरीके से राशि को अन्य बैंक खाते मे जमा करवा दिया व ठगी हुई राशि को इसने शॉपिंग पर भी खर्च कर दिया था। आरोपी को माननीय न्यायलय के सम्मुख पेश करके 05 दिन की पुलिस हिरासत पर लिया गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। Post navigation महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम साईबर अपराधों से बचने व उनके निवारण के उदेश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम ……. अध्यापकों व स्कूल स्टाफ को किया जागरूक