नए कैंपस को हरा-भरा बनाने के लिए विवि प्रशासन लगातार कर रहा कार्य हर्बल गार्डन: छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भविष्य में रोग मुक्त जीवन जीने में मदद करेगा : प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति गुरुग्राम, 18 सितंबर। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सेक्टर -87, कांकरौला गांव में निर्माणाधीन नए कैंपस में सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेज में हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने तुलसी का पौधा लगाकर हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हर्बल गार्डन सहित पूरे कैंपस में हरियाली के लिए 10 हजार पौधे लगाने की शुरुआत भी की गई । पहले दिन 250 विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामीणों और टीबीएफ के सदस्यों ने पौधे लगाए। नियमित तौर पर इन पौधों की देखरेख करके भविष्य में कैंपस में हरियाली बनाए रखने पर काम होगा। हर्बल गार्डन में हरड़,इमली ,जामुन ,महुवा ,कचनार, आंवला ,अमरुद , ,कटमोली ,अशोक ,बरगद ,पीपल ,आम और नीम, शहतूत, कबीला सहित 50 प्रकार के हर्बल पौधे लगाए गए। जीयू की एनएसएस इकाई और टीबीएफ के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के नए परिसर में यह हर्बल गार्डन छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भविष्य में रोग मुक्त जीवन जीने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन से यूनिवर्सिटी के आसपास का वातावरण रोग मुक्त होगा। आगे कुलपति ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पौधारोपण के साथ उसका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है। हम सभी को अपने जीवन में समय निकालकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को सुंदर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। Post navigation डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न अपनी मांगों को लेकर निगम आयुक्त से मिले मीवा के पदाधिकारी