किरण ने सदन में HSSC को बर्खास्त करने की मांग की किरण ने CET पर आए सरकार के जवाब से असंतुष्टि जताई हरियाणा विधान सभा में तीन दिवसीय मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्न काल में CET के मुद्दे पर सवाल उठाया| HSSC को बर्खास्त किया जाये – किरण चौधरी चंडीगढ़, 29-08-2023मंगलवार को विधान सभा के मानसून सार्त्र के आखिरी दिन प्रश्न काल में CET के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री एवं तोशाम विधायिका किरण चौधरी ने कहा कि ये भाजपा सरकार ने युवाओं को पूरी तरह से परेशान किया हुआ है| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अन्धकार में करने का काम किया है| रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हरियाणा के युवा CET से पूरी तरह परेशान हैं जिसका उदाहरण है 11,22,200 युवाओं ने cet में एग्जाम दिया और क्वालीफाई 3,59,000 ने किया CET के फाइनल एग्जाम के लिए बुलाये गए अभ्यार्थियों की संख्या रिक्तियों की संख्या सेचार गुना तक सीमित कर दी गई थी क्या लाखों युवाओं को परेशान करने और तनाव पैदा करने के लिए HSSC और सरकार द्वारा जिम्मेदारी तय की गई। उन्होंने कहा कि CET के अभयर्थिओं को आयु में छूट देने की बात की गई थी, लेकिन इसकी सूचना जारी नहीं की गई जो ।CET में सवाल रिपीट हुए है ऐसे में पेपर सेट करने वाली एजेंसी पर क्या कार्यवाहीकी गई । उन्होंने कहा कि CET के एग्साम में सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं और देर रात तक भी बच्चो को ये नहीं पता चलता कि कल एग्जाम होगा भी या नहीं | उन्होने अपने सवाल में पूँछा कि CET की प्रकिर्या में जो युवा ओवर-एज हो गए उनके लिए क्या रिलीफ मिलेगा| सरकार द्वारा दिए गए किसी भी जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूँ| Post navigation विधायक नैना चौटाला ने विधानसभा में रखी मांग, HRDF की वसूली जाने वाली फीस का 33 प्रतिशत हिस्सा उसी क्षेत्र की पंचायतों को दिया जाए मायावती, चौटाला और बादल. इन 5 नेताओं के INDIA गठबंधन में जाने की क्यों हो रही है चर्चा ?