कंस्टीटूशन क्लब में किया गया विद्यावाचस्पति देकर सम्मानित। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर ने मानद सम्मान से नवाज़ा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक नई दिल्ली : दिल्ली की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उन्नत भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर द्वारा मानद विद्यावाचस्पति (मानद डॉक्टरेट) सम्मान से नवाज़ा। उन्नत भारत संगठन एवं माता मन्तारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ के कार्यों को देखते हुए उन्हें डॉक्टरेट देकर सम्मानित किया गया। सुषमा नाथ पिछले 25 वर्षों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर में समाजसेवा का कार्य करती रही हैं। उनके पति स्व० श्री भारत प्रेम नाथ जो की वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही समाजसेवक भी थे उन्होंने भी हरियाणा पंजाब सहित समस्त देश में किसानों को बेहतर आय के साधन उपलब्ध कराने, पर्यावरण सुधार हेतु लाखों वृक्ष लगाने, उन्नत बाग़वानी से शहरों में शुद्ध साग सब्ज़ियां उपलब्ध करवाने जैसे अनेकों उद्देश्यों को लेकर उन्नत भारत संगठन की स्थापना की थी। जिसे आज डॉ. सुषमा नाथ सहित उनकी पुत्री अधिवक्ता सुचेता एवं उनके पुत्र अखिल नाथ आज भी जारी रखे हुए हैं। नाथ परिवार के इस सेवाभाव को देखते हुए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने सुषमा नाथ को मानद डॉक्टरेट से नवाज़ा। बता दें की विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का 5 दशकों से भी पुराना इतिहास है। साल 1969 में स्थापित यह विश्विद्यालय न केवल हिंदी भाषा के प्रचार हेतु देश भर में अनेकों अभियान चलाती रही हैं, बल्कि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदैव तत्पर रहकर समाज में जनकल्याण हेतु लगे रहते हैं। विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर सहित प्रतिकुलपति श्री राज अल्विन देवदास भी इन कार्यों हेतु उत्तर से दक्षिण भारत तक हिंदी भाषा का पुरज़ोर प्रचार एवं प्रसार कर रहे हैं। विद्यापीठ द्वारा दिल्ली एवं हरियाणा कार्यकारिणी का गठन भी इस दौरान किया गया है। जिसमे दिल्ली से अध्यक्ष संतोष कुमार सुखवानी को नियुक्त किया गया है, तथा हरियाणा से अध्यक्ष हेतु मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। Post navigation अभय सिंह चौटाला ने मानसून सत्र के दौरान शून्यकाल में बेरोजगारी के कारण जमीन बेच कर विदेशों में जा रहे बच्चों का मुद्दा उठाया परिवर्तन यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा-जजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ नहीं हो जाता: अभय सिंह चौटाला