गांव ऊंचा माजरा के सरकारी मैं कंप्यूटर लैब को बनाया निशाना पटौदी बिलासपुर मुख्य सड़क पर ही मौजूद है गांव का यह सरकारी स्कूल अज्ञात चोर कंप्यूटर लैब से 1 दर्जन से अधिक बैटरी चोरी कर ले गए स्कूल में विभिन्न तीन कमरों के चोरों के द्वारा ताले चटकाए गए फतह सिंह उजाला पटौदी 20 अगस्त । सरकारी स्कूल में चौकीदार नहीं है, आखिर इस बात की जांच पड़ताल चोरों के द्वारा कर ली गई । चौकीदार नहीं है इस बात की पुष्टि होने के बाद अज्ञात चोरों ने गांव ऊंचा माजरा के सरकारी स्कूल की कंप्यूटर लैब को अपना निशाना बना लिया। बीती रात को अज्ञात चोरों के द्वारा स्कूल में धावा बोलते हुए कंप्यूटर लैब सहित तीन कमरों के ताले चटका दिए गए । बताया गया है कि पटौदी बिलासपुर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे मौजूद इस सरकारी स्कूल की कंप्यूटर लैब से अज्ञात चोर एक दर्जन से अधिक बैटरी चोरी कर ले गए हैं । बीती इतना ही नहीं चोरों की पहचान नहीं हो या फिर चोरी करने वालों का कोई सुराग न रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर लैब में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे कि केवल भी काट दी गई। स्कूल में इस प्रकार हुई चोरी का भेद अगले दिन ग्रामीणों के द्वारा और यहां पढ़ने वाले छात्रों के आगमन पर ही खुल सका। इसके बाद जैसे-जैसे स्कूल में चोरी होने की बात गांव में पता लगी तो यहां गांव वालों की भीड़ लग गई । गांव वालों की माने तो गांव के इस सरकारी स्कूल में रात्रि के समय देखभाल और सुरक्षा के लिए चौकीदार नहीं है । इसी बीच में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को भी स्कूल में हुई चोरी के विषय में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी स्कूल में कमरों के तोड़े गए ताले और कंप्यूटर लैब का बारीकी से जांच पड़ताल की । पुलिस के सामने भी सबसे बड़ी समस्या और चुनौती यही है कि सीसीटीवी के वायर काट देने से किसी भी प्रकार का चोरों के विषय में जानकारी आरंभिक तौर पर नहीं मिल सकी है । वही जिस प्रकार से मुख्य सड़क के किनारे स्कूल से अज्ञात चोर कीमती बैटरियां चुरा ले गए उसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब कंप्यूटर पर काम करना या अपनी ट्रेनिंग पूरी करना भी परेशानी का कारण महसूस किया जा रहा है । इतना ही नहीं गांव वालों में भी स्कूल में हुई इस चोरी को लेकर भय का माहौल बना हुआ देखा जा सकता है। Post navigation 08 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद स्थानीय लोगों को आपस में लड़ाने और भारतीय प्रजातंत्र को खत्म करने का काम कर रही है बीजेपी : सुनीता वर्मा