राष्ट्र सर्वोपरि – तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक : बोधराज सीकरी
आजादी का महत्व समझे युवा पीढ़ी : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत बोधराज सीकरी ने सर्वप्रथम फ़्लायर पार्क, सुशांत लोक में ध्वज फहराया। जहाँ उन्होंने अपने हाथ से सभी को झंडा दिया और आग्रह किया कि सभी यह झंडा अपने-अपने घर पर शोभायमान करें। हम अपने धर्म, मज़हब, अपने रीति रिवाज, अपनी परम्पराएँ, अपने घरों तक सीमित रख सकते हैं परंतु राष्ट्र पर्व मिलकर मनाने चाहिए ताकि युवा के अंदर राष्ट्र प्रेम जाग्रत हो। हमारा संविधान, हमारा झंडा, हमारा राष्ट्र गान, हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम, हमारे संविधान के अनुसार कर्तव्य, जो हमारे अधिकार से अधिक हैं, यह यदि हमारे दिल के स्तर पर बैठ गए तो विश्व गुरु बनना आसान हो जाएगा।

ये आजादी देश की महान विभूतियों के संघर्षों और अमर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की देन है। युवा पीढ़ी को इस आजादी के महत्व को समझना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए।

उसके उपरांत बोधराज सीकरी ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुशांत लोक, जहाँ तिगांव फ़रीदाबाद के माननीय विधायक श्री राजेश नागर, मुख्य अतिथि थे, उस कार्यक्रम में शिरकत की व उनके साथ मंच भी साझा किया।

तीसरे कार्यक्रम के तहत बोधराज सीकरी ने सेक्टर 14 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते शिरकत कर ध्वज फहराया। साथ ही तिरंगे को सलामी देकर देश के अमर बलिदानियों को नमन किया।

बोधराज सीकरी के अनुसार भगवा रंग शक्ति का स्वरूप, सफेद रंग शांति का प्रतिनिधित्व करता है और हरा रंग ख़ुशहाली और हरित क्रांति का द्योतक है। अशोक चक्र धर्म परायणता का और उसके अंदर 24 तिलियाँ कर्म परायणता को सिखाता है। मात्र झंडे की ख़ातिर ना जाने कितने फ़ौजी भाइयों ने अपने आप को क़ुर्बान कर दिया। धन्य है वो माँ भारती के लाल। उन्हें बोधराज सीकरी ने सलाम किया, नमन किया और उनके अमरत्व जीवन का अभिनंदन भी किया।

फ़्लायर पार्क कार्यक्रम में राजीव छाबड़ा, सतीश चावला, रमेश नरूला, अजय भार्गव, अविनाश खेर. विनोद रावल, सुभाष सचदेव, अजय अग्रवाल, बृज खुराना, श्रीमती सुरेश सीकरी, मीनू छाबड़ा, नीलम ओबरॉय, सीमा रावल, ज्योति अग्रवाल, सविता, पूनम, अंजू जैन उपस्थित रहे।

सेक्टर 14 से अनूप सिंह पार्षद, संजीव अध्यक्ष आरडब्ल्यूए, विकास वर्मा, आनंद खुल्लर, नरेश मुखी, बी.डी पाहुजा, जगदीश मित्रा, अशोक सीकरी, विद्या सागर, परवीन मखीजा, हरमिंदर भोला, धर्मेंद्र वर्मा, पवन सहगल, आरडब्ल्यूए के कार्यकारिणी सदस्य, ओ.सी गुप्ता, श्रीमती सुषमा मित्रा, वीणा सहगल, शील सीकरी, अनिता सागर, संजीव अग्रवाल। नरेश शर्मा, कल्याण सिंह, जे.बी शर्मा, रमेश रोहिल्ला, के.एस यादव, एच. एस खोला, एम. सी गुप्ता जी, हितेश गुप्ता जी, पवन जिंदल जी, विनय सरकार जी व अन्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!