• गठबंधन सरकार ने समाज के हर वर्ग को प्रताड़ित कर दिया है, सरकार में शामिल दोनों दलों ने सबसे ज्यादा परेशान अपने मतदाताओं को किया है – दीपेन्द्र हुड्डा • सत्ता मिलने के बाद बीजेपी-जेजेपी जनता के दु:ख-दर्द को भूल चुकी है, आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी – दीपेन्द्र हुड्डा • सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने SC समाज एकता मंच और संयुक्त किसान मज़दूर मोर्चा के धरनों पर जाकर समर्थन दिया और उनकी मांगों को हरियाणा विधानसभा में उठवाने का भरोसा दिया • दीपेन्द्र हुड्डा ने उचाना हलके के कई गांवों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर 20 अगस्त को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता दिया जींद, 14 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगला चुनाव गठबंधन सरकार का विदाई समारोह साबित होगा। क्योंकि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने समाज के हर वर्ग को प्रताड़ित कर दिया है और सरकार में शामिल दोनों दलों ने सबसे ज्यादा परेशान अपने मतदाताओं को किया है। सत्ता मिलने के बाद अहंकार में डूबी बीजेपी-जेजेपी जनता के दु:ख-दर्द को भूल चुकी है, आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर पक्की नौकरियों को समाप्त किया जा रहा है। हरियाणा में कौशल निगम के माध्यम से बची-खुची पक्की नौकरियों को कच्चे में बदला जा रहा है। इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर 1 बना दिया। नौजवान या तो विदेश की तरफ या फिर नशे की तरफ चले गये। महंगाई से हर घर का बजट बिगाड़ दिया। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, स्कूल की फीस, बिजली बिल आम लोगों के बस के बाहर हो गया। उन्होंने आज उचाना हलके के गाँव घोघड़ियां, नगूरां, पेगा, छात्तर, खेड़ा करसिंधु में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर हिसार में आगामी 20 अगस्त को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता दिया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी। कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ ने इसे रैली का रूप दे दिया। बड़ी संख्या में उत्साही कार्यकर्ताओं को देखकर गदगद सांसद दीपेंद्र ने कहा कि आप सभी का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में लोगों ने 75 पार के नारे की हवा निकाल दी थी, लेकिन मतदाताओ के साथ हुए विश्वासघात से आज हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जो लोग भाजपा को जमनापार भेजने के नाम पर वोट मांग रहे थे वो आज बीजेपी के साथ भ्रष्टाचार की जमना में गोते लगा रहे हैं। उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि हरियाणा के हर व्यक्ति को भाईचारे से जोड़ों, हर गरीब को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, किसानों को एमएसपी गारंटी, नौजवान को रोजगार, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने पेंशन और हरियाणा को विकास से जोड़ो। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन देने में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर 1 बन गया और विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर पहुँच गया है। जहां रोजगार के अवसर थे, वहां बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। जो खेलों का हब था, वो अपराधियों की शरणस्थली बन गया। जो हरियाणा शिक्षा का केंद्र था, वो नशे का अड्डा बन गया। जो हरियाणा किसानहित, युवाहित, बुजुर्ग हित, विद्यार्थी हित में अव्वल था, वो अत्याचार, बदहाली, दंगे और असुरक्षा में नंबर वन बन गया। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद से जींद जिले में कोई सरकारी यूनिवर्सिटी नहीं बनी थी लेकिन हुड्डा सरकार के समय जब यूनिवर्सिटी बनवाने की बात आई तो चौ. रणबीर सिंह जी के नाम से जींद में यूनिवर्सिटी बनाई गई, सड़कों, रेललाइन, हाईवे का जाल बिछाया गया। लेकिन पिछले 9 साल से इलाके की जनता विकास कार्यों के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। इससे पहले वे अम्बेडकर चौक, रानी तालाब में SC समाज एकता मंच के तत्त्वावधान में जारी अनिश्चितकालीन धरने और संयुक्त किसान मज़दूर मोर्चा द्वारा उचाना तहसील पर जारी धरना प्रदर्शन में पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया और उनकी मांगों को कांग्रेस विधायकों द्वारा हरियाणा विधानसभा में उठवाने का भरोसा दिया। उचाना तहसील पर जारी धरने में विकास कार्यों से संबंधित मांगें थीं। प्रदेश में ऐसी अहंकारी सरकार आ गई जो लोगों की बुनियादी सुविधाओं की मांग को भी पूरा नहीं कर रही है। वहीं एससी समाज के धरने पर अपने सम्बोधन में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार सर्व समाज के साथ भेदभाव का रवैया अपना रही है जो पीड़ादायक है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है लगातार एससी समाज के संवैधानिक हकों और संविधान पर प्रहार कर रही है। इस सरकार ने काम तो कोई किया नहीं उलटा हर वर्ग का अपमान किया। किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, मनरेगा मज़दूर, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, खिलाड़ी बेटियों, सरपंचों तक को अपमानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयप्रकाश, विधायक सुभाष गांगोली, विधायक बलबीर बाल्मीकि, विधायक इंदुराज नरवाल, प्रो. वीरेन्द्र, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, प्रमोद सहवाग, बलराम कटवाल, धर्मेन्दर ढुल, बलजीत रेढू, महाबीर गुप्ता, दिलबाग संडील, सुरेश गोयत, वीरेंदर घोघड़ियां, राजू लखीना, सत्तू ढांढा, महाबीर कंप्यूटर, करतार सैनी, सुरेश कौशिक, जगबीर धिंगाना, रोहित दलाल, दिनेश डोला, दरवेश पुनिया, सुमन बेदी, धर्मपाल कटारिया, विक्रम कुंडू, रवींद्र देसवाल, श्याम बिहारी जिंदल, दलबीर रेढू, जगमाल चहल, जितेंद्र छात्तर, संजीव कल्याण, जस्सी झील, सुभाष अहलावत, अनिल दलाल, मंजीत लाठर, मोहित लाठर, संजीव बुवाना, संजय जागलान, राज कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation बंटवारे की त्रासदी झेलने वालों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार- मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल को किया लॉन्च