कलकत्ता से यमुनानगर तक बनने वाले फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट से यमुनानगर को होगा फायदा: मनोहर लाल

– करनाल से यमुनानगर तक बनाई जाएगी नई रेल लाईन

चंडीगढ़ , 12 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि कलकत्ता से यमुनानगर तक फ्रेट कोरिडोर बनाने का कार्य केन्द्र सरकार की तरफ से जल्द पूरा कर लिया जाएगा , इस कोरिडोर के पूरा होने पर यमुनानगर सीधा कलकत्ता के साथ व्यापारिक दृष्टि से जुड़ जाएगा। इस कोरिडोर से यमुनानगर के व्यापारियों के साथ -साथ पूरे प्रदेश को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री शनिवार को यमुनानगर जिला के गांव अलाहर के राजकीय स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनसे बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांव अलाहर में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम सचिवालय का उद्घाटन किया और रेडक्रॉस की ओर से लाभार्थियों को ट्राई साइकिल और कान की मशीनें भी वितरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सैल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाओं से उनके उत्पादों के बारे में सीधा संवाद किया।

करनाल से यमुनानगर तक नई रेलवे लाईन बिछाने की भी है योजना

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार की योजना है कि करनाल से यमुनानगर तक नई रेलवे लाईन बिछाई जाएगी। इस योजना को रेल मंत्रालय के माध्यम से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस नई रेल लाईन की योजना से गाँव अलाहर के लोगों को भी फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि गांव अलाहर के विकास पर सरकार की तरफ से करीब 7 करोड़ रुपए की राशि का बजट खर्च किया जा चुका है और सरकार गांव की आबादी के हिसाब से पंचायती राज विभाग को विकास कार्यों के लिए 80 लाख रुपए हर साल भेजेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यमुना नहर के रास्ते को पक्का किया जाएगा, पिछड़ा वर्ग चौपाल की मुरम्मत और करतारपुर  तक की सडक़ का  मरम्मत-कार्य भी करवाया जाएगा।

 5 बुजुर्गों की सीएम ने तत्काल बनवाई पेंशन

मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से इस गांव के 121 लोगों को लगभग 20 लाख रुपए का फायदा मिला है। इनमें दलीप को हृदय रोग का इलाज करवाने के लिए 2 लाख 71 हजार रुपए की राशि का फायदा हुआ है। इसके अलावा नरेश, जसबीर, राजकुमार,सतीश और हरबंस कौर को भी इस योजना का लाभ मिला है।  मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही गांव के 5 लोगों, जिनमें आज्ञापाल, रामकुमार, कैलाशो देवी, राजबाला और बिमला देवी की पेंशन ऑन दॉ स्पॉट बनाई गई और प्रमाण पत्र दिए गए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांव के विनय कुमार, स्नेहा और बबली के जन्मदिन की बधाईयां देते हुए अपनी तरफ से गिफ्ट भी भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में बिना खर्ची व पर्ची के 1 लाख 10 हजार सरकारी नौकरियां दी है और गाँव अलाहर के भी 25 युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां दी गई है।

इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!