नवीन जयहिंद ने लगाई क्रांतिकारियों की पाठशाला

जनता की लड़ाई के लिए जयहिंद सेना का ट्रेनिंग कैंप का पहला दिन

रौनक शर्मा

रोहतक : जयहिंद सेना के सुप्रीमो और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद देशभक्तों की तर्ज पर जनता की समस्याएं उठाने वाले जयहिंद सैनिक तैयार कर रहे है । ये क्रांतिकारी अपने -अपने क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाएंगे | साथ ही ये क्रांतिकारी परेशान जनता की आवाज भी बनेगे |

आज रोहतक के सेक्टर 6 स्थित बाग में क्रांतिकारी युवाओं की पाठशाला लगाई गई । जिसमें लीडरशिप के गुर सिखाये गये । नवीन जयहिंद ने सभी जयहिंद सेना के क्रांतिकारियों को जनता के मुद्दों को लेकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया |

दो दिन चलने वाली इस पाठशाला में जयहिंद के क्रांतिकारियों को सोशल मीडिया की ताकत के बारे में भी बताया गया | कैसे वे सोशल मीडिया के अलग -अलग प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर आमजन की आवाज बन सकते है |

जयहिंद ने कहा कि आज सरकार का तानाशाहा रवैया जनता को बागी बना रहा है | अपने हक़ के लिए अब जनता को खुद आगे आना होगा और उसके लिए लड़ना होगा |

दो दिन चलेगी जयहिंद की पाठशाला

इस पाठशाला कैप में नवीन जयहिंद ने खुद युवाओं को पाठशाला ट्रेनिंग दी है । आत्मनिर्भरता के गुणों वाले जयहिंद सैनिकों को तैयार करने के लिए यह दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा।

इस ट्रेनिंग के पहले दिन नवीन जयहिंद पाठशाला के नियमों के बारे में बताया । इस कैंप में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प , इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया टूल के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया | कैसे इन सोशल मीडिया टूल्स की मदद से समाज की आवाज उठा सकते है |

जयहिंद ने बताया कि ये सैनिक आगे और लोगों को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग देंगे और इस मुहीम से जोड़ेंगे ताकि कोई भी अपने इलाके के मुद्दों को और समस्याओं को उजागर कर सके |

कैंप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ कई दूसरे राज्यों से भी लोग हिस्सा लेने पहुंचें । ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये क्रांतिकारी जनता के बीच जाएंगे | कैंप के दौरान मोटिवेशनल स्पीच के साथ सोशल लीडरशिप व आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए गये । ताकि जयहिंद सेना का हर क्रांतिकारी हर प्रकार से सक्षम बन सके।

इस मौके पर भारत को आजादी दिलवाने वाले भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोस, अशफाक़उल्ला उल्ला खां, खुदीराम बोस, रानी लक्ष्मीबाई सहित सभी शहीदों को याद किया |

जनता की आवाज बनेंगे जयहिंद के सैनिक

1857 के क्रांतिकारी योद्धाओं की तरह जयहिंद सेना के क्रांतिकारी तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें जयहिंद सेना में शामिल किया जाएगा। ये जयहिंद क्रांतिकारी प्रदेश भर में लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समस्याओं को अधिकारियों व सरकार तक ले जाकर समाधान भी करवाएंगे। अब लोगों के लिए एक नवीन जयहिंद समस्याएं उठाते हैं इसके बाद जय हिंद सैनिक भी नवीन जयहिंद की तरह ही जन समस्याओं को उठाएंगे। जनता की समस्याओं को लेकर सरकार को भी आइना दिखाया जाएगा।

Previous post

मुख्यमंत्री खट्टर के गैर जिम्मेदाराना बयान पर “आप” के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की कड़ी प्रतिक्रिया, खुद सुने

Next post

“हर घर तिरंगा” अभियान से गुरुग्राम में बन रहा उत्साह, संकल्प व प्रेरणा का एक नया वातावरण

You May Have Missed

error: Content is protected !!