– आयुष्मान भारत योजना में आय सीमा 3 लाख करने की घोषणा -अब पंचायत का हिसाब-किताब रखना होगा बीडीपीओ को : सीएम चंडीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय -सीमा 1 लाख 80 हजार रुपए से बढाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, सीएम ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) को रखना होगा। इससे पहले पंचायत स्तर का लेखा जोखा ग्राम सचिव ही देखता था। मुख्यमंत्री ने ये दो मुख्य घोषणाएं यमुनानगर जिला के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आज की हैं। मुख्यमंत्री ने यमुनानगर जिला के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि 1 महीने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि नई घोषणा से 8 लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों की वार्षिक आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है , उनको कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा। लेकिन जिन लोगों की आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा और 3 लाख रूपये वार्षिक से कम होगी उस परिवार को मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। कई मायनों में जनसवांद कार्यक्रम लोगों को रास आ रहा है। जनसवांद कार्यक्रम उन लोगों के लिए एक आशा की किरण लेकर आया है जो वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हो गए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक विशेष काउंटर लगाया गया है जहां पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहते है और परिवार पहचान पत्र के डाटा से मिलान कर मौके पर ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल होने का प्रमाण पत्र बनाते है। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने हाथों से लाभार्थी को देते है। आज भी बकाना गांव के माया राम सैनी, नसीबो देवी , मांगा राम व अंजु बाला को मौके पर ही बनाए गए प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पृथ्वी सिंह, प्रितो, प्रेमचंद, शिकला और शक्ति को बीपीएल राशन कार्ड का भी तोहफा दिया। आज के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व कान की मशीनें वितरित की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस जनसंवाद कार्यक्रम में दूसरी बड़ी घोषणा यह की कि भविष्य में पंचायतों का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा , जबकि इससे पहले ग्राम सचिव देखता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायतों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाया है, इसलिए ग्राम सचिव के साथ-साथ बीडीपीओ के पास पंचायत का लेखा जोखा होना जरूरी है। अहम पहलु यह है कि उनके पास खुद प्रदेश की 6500 पंचायतों का लेखा जोखा हर समय रहता है। सीएम ने गांव बकाना के लोगों को ग्राम सचिवालय,लाईब्रेरी, महात्मा गांधी बस्ती में टयूबल, बिजली की तारों को ठीक करने ,बकाना से पलाका तक 5 किलोमीटर सडक़ का निर्माण व रिपेयर करने के लिए 65 लाख रुपए खर्च करने की घोषणा की। इसके अलावा रादौर विधानसभा क्षेत्र की 25 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का निर्माण करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से गांव बकाना को हर साल 60 लाख रुपए का बजट विकास कार्यों के लिए दिया जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्री नायब सैनी , पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज भी उपस्थित थे। Post navigation अंत्योदय मेलों के माध्यम से अब तक दिया 50 हजार लोगों को ऋण : मुख्यमंत्री ख़ास-उत्सव” साबित होता जा रहा है जनसंवाद कार्यक्रम