बृज मंडल यात्रा पर हमले के दोषियों व षडयंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा : धनखड़

— नूंह दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किया सभी वर्गों से शांति व सामाजिक सौहार्द बनाने का आहान
— लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने को सरकार से की जाएगी सिफारिश

नूंह/ चंडीगढ़, 9 अगस्त। नूह में बृज मंडल यात्रा पर हुए हमले और बाद की स्थिति का हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जायजा लिया। सभी वर्गों के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से मौजूदा कानून व्यवस्था जानकारी प्राप्त की। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल, विधायक एवं महामंत्री मोहनलाल बडौली, विधायक संजय सिंह और प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी शामिल रहे।

श्री धनखड़ ने बताया कि मेवात में सभी समुदायों के लोगों का मत है कि बृज मंडल यात्रा के दोषियों और षडय़ंत्रकारियों को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दिलाए ताकि भविष्य में मेवात में शांति व सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोई हिमम्त न करे। धनखड़ ने कहा कि आपकी भावनाओं को भारतीय जनता पार्टी समझती है और सम्मान करती है। पिछले नौ वर्षों में मेवात के लोगों का आपसी भाईचारा बना रहा इसलिए मेवात विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा। मेवात में विकास यह कुछ लोगों को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी या षडय़ंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी वर्गों के प्रमुख लोगों से मुलाकात उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल से प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

एडीजीपी कानून व्यवस्था ममता सिहं, साउथ रेंज रेवाड़ी एडीजीपी एम रविकिरन, डीसी धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया सहित अन्य वरिष्ठï अधिकारियों ने विस्तार से भाजपा प्रतिनिधि मंडल को अब तक हुई कार्रवाई और मौजूद परिस्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं, सबूतों की पुष्टिï होते ही मुकदमा दर्ज कर आरापियों को गिरफतार किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता सबूत होने पर माननीय अदालतों में कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी। धनखड़ ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से मेवात में पहले की तरह शांति व सामाजिक सौहार्द का माहौल बहाल करने को कहा।

धनखड़ ने कहा कि बृज मंडल यात्रा के दौरान हुए हमले में जिन नागरिकों , दुकानदारों या अन्य को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार से सिफारिश की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य मीडिया के माध्यम से कांग्रेस व आप के कुछ नेताओं के भडक़ाऊ ब्यान सावर्जनिक हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं और कांग्रेसी नफरत का सामान बेच रहे हैं। इस देश में कांग्रेस का यह दोगलापन नहीं चलेगा।
धनखड़ ने पत्रकरों से बातचीत करते हुए कहा कि मेवात दंगों के पीछे कौन है। यह लगभग मीडिया के माध्यम से बिल्कुल स्पष्टï हो चुका है। किस पार्टी के नेताओं ने विधानसभा और बाहर भडक़ाऊ ब्यान दिए। अब कांग्रेस व आप नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत भी पुलिस को मिले हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि नूंह के सभी समुदायों के प्रमुख लोगों की राय है कि मेवात की शांति , आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द खराब करने के दोषियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!