रौनक शर्मा

रोहतक – तकरीबन 6 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह जी से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे।

इसी मामले को लेकर जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे केस लगा दिए। जिसे लेकर वीरवार 3 अगस्त 2023 को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए, जिसके जज संदीप कुमार है।

गौर करने योग्य बात है कि अमित शाह वाले इस मामले में गवाहियां शुरू हो चुकी है। जयहिन्द के साथ पंडित ओमनारायण, शोएब आलम, अनूप संधू, संदीप, पिंकी, अश्वनी दुल्हेड़ा, सरोज बाला, सुमित हिंदुस्तानी व एडवोकेट विकास लाकड़ा, एडवोकेट मदन लाल भारतीय उपस्थित रहे। जज संदीप कुमार ने अगली सुनवाई दिसंबर 2023 तय की।

जयहिन्द ने बताया कि पता नही क्या कारण था कि पुलिस मेरे केस में गवाही देने नही आ रही, इसके पीछे हमे यह मंशा लगती थी कि मानो सरकार नही चाहती के जयहिन्द के केस में पुलिस की गवाही हो और जयहिन्द ऐसे ही कोर्ट के चक्कर लगाता रहे। लेकिन आज पूरा दिन गवाहियां चलती रही। हमें न्याय प्रकिया पर भरोसा है

साथ ही जयहिन्द ने बताया कि माननीय कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा।

जयहिन्द ने बताया क्या हरियाणा में ओर कोई नेता नही है क्या ? जिस पर लोगो की आवाज उठाने पर केस हुआ हो! लेकिन जनता की आवाज उठाने के लिए मुझ पर चाहे सौ केस लग जाए, हमे कोई परवाह नही। हमने जनता के सवाल पूछकर कोई पाप नही किया हैं

error: Content is protected !!