नूंह में जो कुछ भी घटना,हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना का पत्ता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया सुनियोजित और षडयंत्र पुर्ण तरीकें से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है पुलिस पर भी आक्रमण किया और उस यात्रा को भंग करने का प्रयास किया गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है अभी तक कई एफआईआर दर्ज की गई है, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है कुल 5 लोग (2 police, 3 civilians ) की मौत की अभी तक सूचना नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा सभी नागरिकों से अपील कि शांति बहाली के लिए आगे आए Post navigation नूंह हिंसा पर गृह मंत्री श्री अनिल विज की प्रतिक्रिया……. नूहं की घटना एक बड़े षड़यंत्र का हिस्सा लगती है, किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा- मुख्यमंत्री