मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री से बात कर अतिरिक्त फोर्स लगाने मांग की

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नूंह जिले में दो समुदाय के बीच हुए टकराव के बाद हुई आगजनी व फायरिंग की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने की मांग की है। केंद्र की ओर से हरियाणा को देर सांय तक अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। वही हरियाणा के अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स नूंह में भेजी गई है। केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव से भी नुह जिले की स्थिति को अवगत करवाया है।

राव ने सभी वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मेवात के लोगों ने हमेशा भाईचारे की मिसाल कायम की है। इसको किसी भी सूरत में टूटने नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाईचारा बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा

error: Content is protected !!