फ़रीदाबाद : एनआइटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने मेरी लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में चल रहे धरने का समर्थन किया है श्री शर्मा ने कहा है कि चीनी कंपनी ईको ग्रीन को फ़ायदा पहुँचाने के लिए लगातार फ़रीदाबाद शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है कभी रिवाज़पुर में तो कभी प्रतापगढ़ में कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाया जा रहा है जबकि कंपनी के साथ हुए क़रार में यह स्पष्ट लिखा है कि प्रत्येक वार्ड का कूल्हा प्रत्येक वार्ड में निस्तारित होगा। धरना स्थल पर पहुँचे विधायक नीरज शर्मा ने वहाँ उपस्थित सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह है तन-मन से इस आंदोलन के साथ हैं और यहाँ कूड़ा केन्द्र स्थापित नहीं होने देंगे। श्री शर्मा ने कहा कि अगर जनता के अधिकारों के लिए उन्हें यहाँ कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में रामायण का पाठ करना पड़ा तो वह है रामायण का पाठ करने से भी नहीं चूकेंगे। ईको ग्रीन के माध्यम से कूड़ा निस्तारण अपने आप में बहुत बड़ा घोटाला है । उन्होंने कहा कि जो कूड़ा हम इकट्ठा कर रहे हैं वह उसी वार्ड में एक जगह एकत्रित करके और फिर अलग-अलग छांटा जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ तमाम सबूतों को लेकर फाइल बना रखी है। कम्पनी में कूड़े के नाम पर जीएसटी की चोरी हो रही है लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। आम आदमी यदि खरीदारी करे व्यापारी समय पर जीएसटी जमाना न कराए उसके घर ईडी पहुंच जाएगी लेकिन यह जो इको ग्रीन वाले कूड़े की जीएसटी हजम कर गए सरकार की तरफ से इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने बीजेपी के waste to wealth नारे पर तंज कसते हुए कहा की कूड़ा तो कूड़ा ही रहेगा इसलिए कूड़ा निस्तारण की योजना बनानी चाहिए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उन्होंने संघर्ष समिति से ज्ञापन ले लिया है तथा उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे और ज्ञापन को आगे तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ना पड़े वकील का खर्चा विधायक नीरज शर्मा या टीम पंडितजी वहन करेगी। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ के घोटाले में वे 54 दिन तक न्याय मांगने के लिए नंगे पैर रहे और अगर न्याय के लिए इससे तगड़ी भी कोई तपस्या करनी पड़ेगी तो वह उसके लिए तैयार है तथा हमेशा सही का साथ देने के लिए डट कर खड़े रहेंगे। Post navigation पाली-भांकरी टोल मार्ग जबतक नही बनता तबतक टोल लेना बंद करे रिलायंस : विधायक नीरज शर्मा डबुआ सब्जी मंडी में घोटाले के तहत आवंटन हुए 704 फड आलटमेंट को रद्द करने का आदेश : विधायक नीरज शर्मा