पूर्व विधायक शारदा राठौर ने की कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के इस्तीफे की मांग बल्लभगढ़ : पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बल्लभगढ़ में है इस मामले को जब विधानसभा में उठाया जाता है तो स्थानीय मंत्री यह कह कर भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव करते हैं कि विधायक नीरज शर्मा उन्हें डरा रहे हैं यह कहना था विधायक नीरज शर्मा का श्री शर्मा आज बल्लभगढ़ के नाहर सिंह पैलेस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे दस्तावेजों के माध्यम से विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया की नगर निगम में हुए 200 करोड रुपए के घोटाले में सबसे ज्यादा घोटाला बल्लभगढ़ में हुआ है और यह घोटाला हरियाणा में सबसे ज्यादा है। बल्लभगढ़ फिलहाल करप्शन कैपिटल बन गया है श्री शर्मा ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार की अपनी एजेंसी यह रिपोर्ट दे रही है की नगर निगम में 184 करोड रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है इसके बावजूद माननीय मंत्री इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम घोटाले के ठेकेदार सत्यवीरा के खाते से जो गाड़ियां खरीदी गई, सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए और बताना चाहिए कि वह गाड़ियां कहां कहां चली और किस किस नेता या अधिकारी ने उन्हें इस्तेमाल किया। सतबीरा के खाते से हवाई जहाज की टिकट खरीदी गई जिनके माध्यम से बहुत सारे नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और उन्होंने व उनके परिवारों ने विदेश यात्राएं की इसको भी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री मूलचंद शर्मा ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया जिसमें कार्यकर्ताओं को जाकर एक-एक वोटर से मिलने के लिए कहा गया, लेकिन अगर इन्हीं कार्यकर्ताओं को नगर निगम के इन कामों की सूची पकड़ा दी जाती और उनसे कहा जाता इनकी जांच करके बताएं तो हो सकता है यह भ्रष्टाचार समय रहते उजागर हो जाता। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक शारदा राठौर ने मंत्री मूलचंद शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार भ्रष्टाचार के पैसे से बड़े-बड़े होटलों का निर्माण हो रहा है सरकार को इस संबंध में जांच करानी चाहिए कि उनके पास एमएलए बनने से पहले कितने होटल थे और मंत्री बनने के बाद होटलों की संख्या कितनी हो गई है। सुश्री राठौर ने नैतिकता के आधार पर बल्लभगढ़ में हुए इन घोटालों के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के इस्तीफे की मांग की और साथ ही सरकार से इस पूरे मामले में श्वेत पत्र जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर मैं बल्लभगढ़ में एक-एक घर में जाऊंगी और लोगों को बताऊंगी कि जिस व्यक्ति को उन्होंने चुनकर विधानसभा में भेजा उसने जनता के रुपयों का किस तरह दुरुपयोग किया। Post navigation एनआईटी विधानसभा के गांवो में लम्बित कार्यो को जल्द किया जाए शुरू- विधायक नीरज शर्मा फरीदाबाद,पलवल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा