बिठमड़ा व सुरेवाला में ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सर आंखों पर बिठाया

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने दोनों गांवों में दर्जनों स्थानों पर सुनीं समस्याएं

हिसार, 18 जून : पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का आज गांव बिठमड़ा व सुरेवाला में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तथा बड़ी चौपाल में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। कुमारी सैलजा के सम्मान में दर्जनों स्थानों पर जलपान व मुलाकात के कार्यक्रम किए गए। कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने अपने दौरे के दौरान बिठमड़ा में श्रीकृष्ण गौशाला का दौरा किया व वहां चल रहे सेवा कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा दहिया सोढ़ी चौपाल, सेलवाल चौपाल, श्मशान भूमि आदि में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

अपने दौरे की शुरुआत आज कुमारी सैलजा ने कल्लरभैणी गांव से की। इसके बाद उन्होंने दोपहर बाद तक बिठमड़ा गांव में अनेक स्थानों पर जलपान कार्यक्रमों में भाग लेते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनकी शिकायतें सुनीं। दोनों गांवों में उनके सम्मान में विशेष तैयारियां की गई। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चूरमा, जलेबी, खीर, हलवा, चाय-ठंडा व छाछ आदि परोसकर पूर्व सांसद कुमारी सैलजा के सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ी। कई ग्रामीणों ने तो बहन सैलजा को हाथ से निर्मित वस्तुएं भेंट करके अपनेपन की मिसाल कायम कर दी। उकलाना हल्का के इन गांवों में कुमारी सैलजा को सर आंखों पर बिठाया गया। उन्हें प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री की संज्ञा दी गई।

कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि गांव वासियों द्वारा किए गए स्वागत-सत्कार को वे कभी नहीं भूल पाएंगी। इतने स्नेह व अपनेपन को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हरियाणा के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हैं। गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि उनके हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बहन सैलजा की कार्यशैली, तत्परता, अनुशासन व रचनात्मक सोच सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि अपने पिता स्वर्गीय चौधरी दलबीर सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए बहन सैलजा ने कभी भी पदों को अहमियत नहीं दी बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान समय में भी पार्टी के विकास के लिए सतत् रूप से प्रयत्नशील हैं। तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में सर्व समाज को साथ लेकर चलते हुए बहन सैलजा ने देश की राजनीति में सादगी, ईमानदारी व समर्पण की मिसाल कायम की है। आज अजय सिंह खेड़ी बर्की,करमजीत कौर जिला पार्षद सिरसा, ठाकुर दुर्गा सिंह सरपंच, सुभाष सहारण सरपंच सहित सैंकड़ों लोग कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

कुमारी सैलजा के दौरे के दौरान पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, मास्टर हरि सिंह, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राड़ा, बाला देवी खेदड़, हरपाल बूरा, अजय सिंह खेड़ी बर्की, करणसिंह नैन, करमजीत कौर जिला पार्षद सिरसा, ठाकुर दुर्गा सिंह सरपंच, विजेंद्र कपूर प्रधान सेवा दल,अनिल कुमार सरपंच, ईश्वर खेदड़, कौशल्या सिंहमार, राजेश चाढ़ीवाल, मगतराम लालवास,जगबीर मलिक, राजेश अंबरसर, विरेंद्र सेलवाल, राजेश पुरखासिया, रतन गैदर, जयपाल सिंह लाली, नवीन केडिया, मंगत राम लालवास, संतोष चमारखेड़ा, कृष्ण सातरोड़, हरिकृष्ण प्रभुवाला, आनंद जाखड़, डॉॅ. मंदीप पूनिया, गीता सिहाग, सज्जन गैबीपुर, राजपाल गुलिया, सतीश दनोदा, सुरेश गर्ग, विनोद मित्तल, राजेश भूटानी, विरेंद्र खोवाल, सुरेंद्र सैनी, मयंक गर्ग, शमशेर सिंह, राहुल पांचाल, सतबीर सिंह, संदीप मदनपुरा, सुखबीर खरकड़ा, सतीश शर्मा, सुंदर, सुनील, सत्यनारायण, बलसेर सरपंच, दिनेश जांगड़ा, रामदिया शर्मा, सूरज भान खेदड़, दिलबाग सिंह, शमसेर सेलवाल, जगदीश कनोह सहित अनेक नेतागण भी उनके साथ रहे।

Previous post

आने वाली मेट्रो ने ओल्ड गुरुग्राम को जोड़ा नहीं ओल्ड गुरुग्राम को छोड़ा : पंकज डावर

Next post

निःशुल्क संगीतमय योग एवं ध्यान साधना शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य प्रेमियों एवं योग साधकों ने शिविर का उठाया लाभ

You May Have Missed

error: Content is protected !!