9 वर्ष की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया हिसार,15 जून।भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज शहरी स्थानीय निकाय डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के अनेको गणमान्य लोगो से मिलकर मोदी सरकार की 9वर्षो की उपलब्धियां औऱ पूरे देश में बड़े पैमाने पर किये गए विकास कार्यो को गिनवाया।विदित रहे कि राष्ट्रीय संगठन की योजना अनुसार 30 जून तक पूरे देश मे यह अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर के 18 घरों या प्रतिष्ठानों जिनमे कमला नगर में प्रेम बांसल, बालसमंद रोड़ पर सज्जन कुमार, भामाशाह नगर में सत्यकाम आर्य, अग्रवाल कालोनी में सत्यपाल अग्रवाल, तायल निवास में अभिराम तायल, इंदिरा कालोनी में जोगेंद्र वर्मा, बड़वाली ढाणी में आनंद बेरीवाल, जैन गली में अजंता बुक डिपो,महाबीर कालोनी में सुरेश सैनी, आदर्श नगर राज कुमार चानना, मुहल्ला डोगरान में भाई चरणजीत, मुल्तानी चौक में अन्नू टैंट हाउस, मॉडल टॉउन में आशिष सेतिया औऱ सुमित जिंदल,इंडस्ट्रियल एरिया में राकेश जैन, सेक्टर 9-11 में विनोद बिहारी, नरेश गोयल पवन गोयल के यहां जलपान किया और पार्टी की उपलब्धियों को गिनवाया।निकाय मंत्री का उनके यहां पहुंचने पर पुष्प माला पहना कर व पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लोकेश असीजा व सुशील बुडाकिया ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले 9 वर्षों का भाजपा शासनकाल विशेष उपलब्धियों भरा रहा है।समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी नीतियां बना कर उनका क्रियान्वन किया गया है। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत छोटे दुकानदारों, रेहड़ी -पटडियो वालो को कम ब्याज पर गारंटी मुक्त ऋण दिया जा रहा है जिससे वे अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके।स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.76 करोड़ रुपए की लागत से शौचालयों का निर्माण किया गया है।फसल बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को सीधा सीधा लाभ प्राप्त हुआ है। जम्मू- कश्मीर से धारा 370 व 35 ए के समाप्त होने से वहां शांति का माहौल उत्पन्न हुआ है।श्री राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर देश के गौरव औऱ स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया गया है। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, सुरेन्द्र सिंह सैनी, विनोद गोयल आदि उनके साथ रहे। Post navigation सोशल मीडिया पर नकेल ,,, गठबंधन की राजनीति ………… यूज एंड थ्रो ?