वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 12 जून : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर किसान आन्दोलन के चलते आम नागरिकों की सुविधा के लिए वाहन चालकों के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। इसलिए सभी वाहन चालक वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें। उन्होंने सोमवार को जारी आदेशों में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पिपली चौक के पास से किसान आन्दोलन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है, इसलिए वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट जारी किया गया है। इस वैकल्पिक रूट के अनुसार दिल्ली- से चंडीगढ़ की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग, दिल्ली से चंडीगढ़- अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढांड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी रहेगा। यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौक पुल के नीचे से वाया उमरी, इंद्री, लाडवा-यमुनानगर रहेगा। एसपी ने कहा कि चंडीगढ़-से दिल्ली की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्ट मार्ग चंडीगढ़ से करनाल-दिल्ली, यमुनानगर जाने वाले वाहनों के लिए अमन होटल पुल से जीटी रोड पर ना चढकर पुल की नीचे से साहा कट से वाया दोसड़का, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडवा से यमुनानगर व करनाल-दिल्ली रहेगा। चण्डीगढ से कैथल- हिसार-कुरुक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी रहेगा। Post navigation पहले सरकार एमएसपी से इंकार करती है फिर मिलने से भी इंकार करती है : अनुराग ढांडा झांसा रोड पर प्राचीन सरस्वती पुल को किया जाएगा हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित : धुमन