सरकार को व्यापारियों को तंग करने की बजाएं सरकारी अधिकारियों की चेकिंग करनी चाहिए- बजरंग गर्ग सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही जीएसटी में फर्जी फर्म बनाने का खेल हो रहा है- बजरंग गर्ग भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल में उद्योग पिछड़ने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं- बजरंग गर्ग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा टैक्सटाईल हब बनाने की घोषणा के बावजूद आज तक प्रदेश में टैक्सटाईल हब नहीं बना है- बजरंग गर्ग सिरसा- व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अनाज मंडी सिरसा में हुई। इस बैठक में व्यापारियों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग करने की बजाएं सरकारी अधिकारियों की चेकिंग करनी चाहिए। देश व प्रदेश में फर्जी फर्म बनाने का जो खेल चल रहा है यह सारा खेल कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। एक व्यक्ति अनेकों फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है जिसका जीता जागता सबूत सिरसा में आबकारी एवं कराधान विभाग के तत्कालीन डीईटीसी व ईटीओ को गिरफ्तार करना है। देश व प्रदेश में ऐसे काफी अधिकारी है जो फर्जीवाड़ा करके जीएसटी की चोरी करवाने के मुख्य सहयोगी है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों ने व्यापारी व आम जनता को लूट-लूट कर करोड़ों-अरबों रुपए नाजायज तरीके से इकट्ठे कर रखे हैं। सरकार को पता होने के बावजूद भी सरकार अधिकारियों पर नकेल डालने की बजाएं नए-नए नियम बनाकर व्यापारियों को तंग करने में लगी हुई है जबकि जीएसटी विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, मार्केटिंग कमेटी, प्रदूषण विभाग, सैंपल विभाग, तहसील आदि विभागों के अधिकारी रिश्वत लेना तो अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बार-बार कहते हैं कि मैंने पर्ची व खर्ची बंद कर दी है मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हरियाणा में एक भी ऐसा सरकारी विभाग बता दे जहां पर बिना रिश्वत लिए काम होता हो। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिले में बैठे सरकारी अधिकारी कहते हैं हमने भी पैसे हर महीने ऊपर देने पड़ते हैं। सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। श्री गर्ग ने कहा कि भाजपा के 9 साल के कार्यकाल में लगातार उद्योग पिछड़ते जा रहे है। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। जबकि सिरसा जिले के साथ लगते सारे जिले कॉटन की बेल्ट है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बेल्ट में टैक्सटाइल हब बनाने की घोषणा 8 साल से करते आ रहे हैं मगर अभी तक सरकार हिसार से सिरसा जिले तक में टैक्सटाइल हब नहीं बना पाई है। हरियाणा में टैक्सटाइल हब बनने से किसानों को अपना नरमा गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यों में बेचने की बजाएं हरियाणा के टैक्सटाइलों में ही बिकेगा। जिससे किसानों को लाभ मिलने के साथ-साथ लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और पड़ोसी राज्यों के उद्योगपति भी टैक्सटाईल हब में अरबों रुपए का पूंजी निवेश करेंगे। जिसके कारण सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी, शहरी प्रधान केदार पहवा, हरियाणा कॉटन एसोसिएशन प्रधान सुशील मित्तल, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, युवा प्रधान संदीप मिंडा, करियाणा एसोसिएशन प्रधान सतीश शर्मा, मोबाइल एसोसिएशन प्रधान विमल स्वामी, स्वर्णकार संघ के पूर्व प्रधान सुखविंदर सोनी, मंदिर ट्रस्ट प्रधान सुरजीत सोनी, सुनील कन्ढ़ोई, दिनेश ग्रोवर, पवन स्वामी, होलसेल गुड चीनी एसोसिएशन प्रधान सुभाष गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें। Post navigation एक तरफ संसद के नये भवन का उद्घाटन, दूसरी तरफ प्रजातांत्रिक तरीके से न्याय मांग रही बेटियों की आवाज को कुचला जा रहा था – दीपेन्द्र हुड्डा स्व. रतनलाल कटारिया के घर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार को दी सांत्वना