कष्ट निवारण समिति की बैठक में डॉ. कमल गुप्ता ने 18 मामलों में से 14 का मौके पर किया निपटारा चण्डीगढ़, 29 मई – हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 18 मामलों में से 14 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा 4 मामलों की पुनः: जांच के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और अगली बैठक में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की बात को ध्यान से सुनें और विकास कार्यों पर तुरंत संज्ञान लें। डॉ. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए सबसे पहले पिछली बैठक से लंबित 5 मामलों की सुनवाई की और परिवादी की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद इन मामलों का निपटारा होने पर फाईल करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर समाधान किया गया। Post navigation मोदी सरकार के नौ साल पर चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मीडिया और सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद के साथ रिश्वतखोरी के आरोप में होमगार्ड के दो कर्मचारी गिरफ्तार