वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 17 मई : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि ज्यादातर किसान सीएससी सेंटरों पर अपनी जमीन पर बोई हुई फसल का खराबा दर्ज करवाने जाते है। इस दौरान ज्यादातर किसान अनपढ़ होने के कारण, काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाईल फोन से या किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम चढ़वाकर अपना खाता नंबर व मोबाईल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है। इसलिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी से बचाव के लिए ऐसे किसान जिनके साथ इस प्रकार की समस्या सामने आ रही है, वे किसान अपनी शिकायत संबंधित एसडीएम/तहसीलदार कार्यालय में दर्ज करवा सकते है। इसलिए किसानों से अपील की जाती है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से संबंधित सूचना तुरंत प्रशासन व संबंधित अधिकारी को दे ताकि समय रहते कार्रवाई अमल में लाई जा सके। Post navigation ईएसआई ने सरपंच के मार्फत की 30,000 रिश्वत की मांग, दोनों गिरफ्तार करवा चौथ की तर्ज पर मनाई जाएगी वटसावित्री अमावस्या और शनि जयंती एक साथ : कौशिक