-लक्ष्मण विहार फेज-2 में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत -पीएम मोदी के मन की बात का 100वां ऐपिसोड सुना गुरुग्राम। रविवार को यहां लक्ष्मण विहार फेज-2 में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरुकता सभा में शिरकत करके पर्यावरण के प्रति अलख जगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां ऐपिसोड भी सेंकड़ों लोगों ने एकाग्रचित होकर सुना। यह कार्यक्रम श्री श्याम सलोना परिवार और बेरी बाग लक्ष्मण विहार आडब्ल्यूए के प्रधान प्रद्युम्न जांघू की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए नवीन गोयल ने कहा कि खराब पर्यावरण आज देश ही नहीं, दुनिया की प्रमुख समस्याओं में से एक है। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। पर्यावरण के प्रदूषित होने के कई कारण हैं और ज्यादातर कारण हम सब से जुड़े हैं। वाहनों का धुआं, उद्योगों का धुआं पर्यावरण को खराब तो करता ही है, साथ में सिंगल यूज प्लास्टिक, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, धूल-मिट्टी, गंदगी आदि अनेक ऐसे कारण हैं जो हमारे पर्यावरण को हानि पहुंचाते हैं। इन सब विषयों पर हमें गंभीरता से चिंतन करना होगा और इनके समाधान पर काम करना होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नवीन गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से इस पर बैन लगाया जा चुका है। इसलिए जरूरी है कि हम सब भी इसका उपयोग छोड़ दें। बाजार से सामान आदि लाने के लिए कपड़े, जूट के थैलों का इस्तेमाल करें। ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिससे हमारे कारण पर्यावरण में खराबी आए। हम किसी समस्या का समाधान हों, ना कि उस समस्या को बनाने वाले। उन्होंने यह भी कहा कि अपने आसपास 10 फीट तक सफाई रखें। पानी का उचित मात्रा में उपयोग करें। पानी को व्यर्थ ना बहाएं। हर साल प्रति व्यक्ति 5 पौधे लगाए जाएं, ताकि पेड़ों के कटाव का संतुलन हम बना सकें। हमें यह नहीं सोचना की पेड़ किसी और ने काटे हैं। हमें पेड़ लगाने का ही काम करना है। नवीन गोयल की मौजूदगी में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिनके नेतृत्व में लक्ष्मण विहार वासियों की लंबे समय से अधूरी पड़ी मांग पंजीरी प्लांट में सामुदायिक केंद्र बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थानीय 2000 लोगों द्वारा पत्र लिखने का निर्णय हुआ। प्रधान प्रद्युम्न जांघू ने कार्यक्रम में पधारे नवीन गोयल समेत सभी अतिथियों, क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि पर्यावरण सुधारने के लिए जो दिशा-निर्देश नवीन गोयल द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक समाज बनाते हैं। वही समाज जन-जन के बीच काम करके खुद को साबित करता है। हमें पर्यावरण समेत सभी विषयों पर अपना बेहतर काम करना चाहिए। इस मौके पर रामपाल शर्मा, सुभाष बंसीवाला, महिला मोर्चा की प्रधान सुंदरी खत्री, अशोक, रेखा, आवाजकुंज सोसाइटी प्रधान राजेश ठाकुर, नीलांचल संस्था के प्रधान जय प्रकाश, मंजु, सरला, पूजा मित्तल, पंकज पाठक, सुनीता, रजनीश राठी, सुजीत नंदा, धर्मेंद्र शर्मा, माहेश्वरी समाज के प्रधान शशिकांत समेत अनेक गणमान्य, सम्मानित लोग मौजूद रहे। Post navigation मोदी ने समाज सुधारकों को मन की बात के जरिए दिया मंच – राव इंद्रजीत एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल में घुसने की कोशिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार