डॉ. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 19 में से 15 शिकायतों का किया समाधानचण्डीगढ़, 13 अप्रैल – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में विभागाध्यक्ष के गैर हाजिर रहने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पांच विभागों के विभागाध्यक्षों के अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हंै। इसके साथ ही, सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को प्रत्येक जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में समय से पहुंचने के आदेश भी दिए है। डा. कमल गुप्ता आज कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।डा. गुप्ता ने बैठक में 19 में से 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 4 लंबित शिकायतों को भी संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के आदेश दिए ताकि आगामी बैठक में इन लोगों को भी न्याय मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को लेकर अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। इसके साथ सभी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। Post navigation पिहोवा से चुनाव लड़ चुके जसमेर श्योकंद समेत आधा दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस – हुड्डा मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पुराने व नये कचरे के निस्तारण हेतू प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश