चंडीगढ़, 12 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पलवल जिला में जन संवाद कार्यक्रम के अपने दौरे के दौरान धतीर गांव से मण्डकौला जाते हुए धतीर गांव के तालाब का निरीक्षण किया। तालाब में गंदगी देख मुख्यमंत्री ने पानी की सफाई के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तालाब के पानी के उपयोग को लेकर स्थानीय निवासियों से भी सुझाव लिए। सरोली में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत मुख्यमंत्री ने मण्डकौला से पहले गांव सरोली में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखी और मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सभी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, पलवल से विधायक श्री दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation बिजली के रेट बढ़ाकर महंगाई से त्रस्त जनता पर सरकार ने मारी एक और मार- हुड्डा मुख्यमंत्री की घोषणा, पलवल जिला के बहीन, हथीन, मण्डकौला समेत 5 गांवों में बनाई जाएगी लाइब्रेरी