– रविवार को जनसैलाब सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेगा : कोहली –

हिसार 08 अप्रैल: रोड बचाओ संघर्ष समिति व ग्रामीणों के धरने शनिवार को 61वें दिन में प्रवेश कर गया। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने कहा कि धरने पर ग्रामीणों को जोश बरकरार है तथा वे सरकार से अपने हक को लेकर ही दम लेंगे। समिति के धरने को समर्थन देने के लिए रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता व दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने दल-बल सहित धरना स्थल पर पहुंचेंगे। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री सम्पत सिंह, पूर्व मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, वरिष्ठ कांगे्रस नेता धर्मबीर गोयत, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानौलिया, जिन्दल हाऊस से जगदीश जिन्दल व ललित शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरनास्थल पर पहुंचेंगे। धरने के बाद सभी नेतागण ओमप्रकाश कोहली के आवास स्थान गांव तलवण्डी राणा में एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित करेंगे।

रविवार को धरने को समर्थन देने गुर्जर कल्याण सभा के राधाकृष्ण खटाना, विनोद खटाना, सतबीर खटाना, राहुल, का. नरसी, हांसी गुर्जर सभा से फतेह सिंह, ब्राह्मण सभा, स्वर्णकार सभा के अलावा दलबीर सरपंच जुगलान, देवेन्द्र सरपंच बीड़ बबरान, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, निहल सिंह पूर्व सरपंच बहबलपुर, कृष्ण यादव सरपंच धिकताना, दीपक बुगाना, संदीप जुगलान, अनिल खेड़ी बरकी, धोलू जेवरा, शेरू सरपंच खेदड़, कुलदीप सरपंच बालक, प्रदीप भ्याण सरपंच बिछपड़ी सहित अनेक जनसंगठनों व खापों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

एडवोकट ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि जनता वे अब यह ठान लिया है कि इस रोड़ के हर हाल में शुरू करवा कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को धरने पर उपस्थित हाजिरी सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेगी तथा इस रोड़ के जल्द समाधान को मजबूर कर देगी।

error: Content is protected !!