लोग हुए इकट्टें व छापे की खबर से व्यापारियों में मचा हड़कंप

हांसी । मनमोहन शर्मा

एनसीईआरटी स्कूलों की नकली पुस्तकों की बिक्री को लेकर सीएम फलाइग ने हांसी शहर में कई पुस्तकों की दुकानों पर छापे मारें , छापे की खबर को लेकर व्यापारियों में हड़कम मंच गया ।

प्राप्त जानकारी एनसीईआरटी पुस्तकें नकली की शिकायत गुप्त मिलने पर शुक्रवार दोपहर सीएम फ्लाइंग , एनसीईआरटी के उत्पादन अधिकारी ओम प्रकाश ने एक भेट में बताया कि हांसी शहर में नकली पुस्तकें ब्रिकी शिकायत के बाद सीएम फलाइग के संयुक्त टीम ने सबसे पहले दड़ा बाजार पर स्थित मुलतान किताब घर , बड़सीगेट भारत किताब घर व मित्तल बुक डिपू की व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया ।

इस टीम सीएम फलाइग के एसआई चन्द्रभान , एसआई राकेश कुमार सीआईडी अजमेर व उत्पादन अधिकारी ओम प्रकाश व राजेन्द्र कुमार आदि शामिल थें । जब टीम के सदस्य बड़सी गेट के पास रिपोर्ट तैयार कर रहे थे । उस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक ने कहां कि बच्चों के परिणाम आ गए मगर पुस्तक नही आई । हम कहां जाए । स्कूल के अध्यापक बच्चों को कहते है कि पुस्तक लाए । इसका भी इन्तजाम होना चाहिए । जबकि दुकान दार का कहना है कि पैसे दिए काफी दिन हो गए मगर कुछ पुस्तक अभी तक नही मिली है । उत्पादन अधिकारी ओम प्रकाश ने कहां कि हिसार होल सेलर के पास सारी पुस्तकें है । यदि आपको अभी तक नही मिली है तो उसकी लिखित शिकायत दे ताकि जांच करवाई जाए ।

उत्पादन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया है कि कल फतेहबाद व टोहाना में नकली पुस्तकों को छापामारा वहां पर तीन जगहें नकली पुस्तकें मिली है मगर हांसी में निरीक्षण के दौरान कोई अनिमिताए नही मिली है । छापों की खबर को लेकर लोग दुकानों के बाहर इकट्टे हो गए ।

error: Content is protected !!