लड़कियां अच्छा पढ़ें और आगे  बढ़ें – दत्तात्रेय

चंडीगढ़, 5 अप्रैल – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज कहा कि लड़कियां अच्छा पढ़ें और आगे  बढ़ें । उन्होंने लड़कियों से कहा कि वे आत्मविश्वास रखें और हिम्मत से काम लें ।

श्री दत्तात्रेय आज दिल्ली के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्री रामनाथ कोविंद तथा राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने प्रत्येक कक्षा में पहले व दूसरे स्थान पर रही छात्राओं तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस विद्यालय में 1100 से अधिक छात्राएं शिक्षारत हैं ।

अपने सम्बोधन में श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वे आज 10 मिनट के लिए राज्यपाल नहीं बल्कि एक शिक्षक हैं । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से शुरू हुए इस विद्यालय से निकलने वाली हर लडक़ी कस्तूरबा जैसी बने। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी ने अपना कर्तव्य निभाया और उस समय समाज, विशेषकर महिलाओं को देश सेवा का रास्ता दिखाया, उन्हें प्रेरित किया। वे आजादी आन्दोलन में महात्मा गांधी के साथ जेल भी गई। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज उनके बीच उपस्थित पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद एक सामान्य परिवार से आकर देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे। श्री दत्तात्रेय ने वार्षिक समारोह में उपस्थित छात्राओं से पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद को अपना आदर्श बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सुश्री स्वाति कोविंद भी निस्वार्थ भाव से इस विद्यालय के लिए काम कर रही हैं ।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की सभी छात्राओं को विद्यालय की ओर से लैपटॉप वितरित किए गए हैं और कक्षा दूसरी से आठवीं तक की छात्राओं को टैबलेट भी दिए गए है। यहाँ पर बालिकाओं को कंप्यूटर की आधुनिक शिक्षा दी जा रही है।

समारोह के अन्त में सुश्री स्वाति कोविंद ने सहयोग संस्था की तरफ से घोषणा की कि इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्राओं को प्रत्येक को  50000 रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी, जिसे उन्होंने रामनाथ कोविंद छात्रवृति का नाम दिया।

error: Content is protected !!