किसी तरह की आपराधिक गतिविधि को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त साइबर अपराध व नशा तस्करी के धंधे पर अंकुश लगाना तथा पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल पर रहेगी प्राथमिकता: आईजी श्री राकेश कुमार आर्य रोहतक, 15 मार्च 2023 – रोहतक रेंज में साइबर अपराध तथा नशा व नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। रेंज के चारों जिलों में नशा के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कारगर कार्यवाही की जाएगी। वही साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के स्तर पर गहन कार्रवाई करने के साथ-साथ विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि आमजन आधुनिकता के इस दौर में किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार ना होने पाए। पदभार ग्रहण करने के पश्चात रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य बुधवार को पहली बार रेंज कार्यालय रोहतक में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रोहतक रेंज पुलिस द्वारा असामाजिक शरारती तत्वों तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा व नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए स्टेट एक्शन प्लान के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशा के अवैध धंधे को रोकने के लिए प्रीवेंटिव एक्शन भी लिया जाएगा। अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के साथ-साथ कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखा जाएगा। रेंज के चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी के आपराधिक आंकड़ों की समीक्षा की गई है। जिसमें साइबरक्राइम एक चैलेंज बन कर सामने आया है। रेंज में स्थित सभी साइबर थाने व साइबर हैल्प डैस्क द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों पर प्राथमिकता व गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों की जांच में अगर कोई गैंग एक्टिव पाया गया तो उस पर उच्चस्तरीय सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि लोगों को पता हो कि किस तरह से साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। साइबर क्राइम होने की स्थिति में क्या करना चाहिए, किस तरह से उनको साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना है तथा भारत सरकार के पोर्टल पर सूचना कैसे दर्ज करनी है। ताकि पीड़ित व्यक्ति से जितनी राशि की धोखाधड़ी की गई है, उसे ब्लॉक करके वापिस करवाया जा सके। पत्रकारों से चर्चा के दौरान आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आमजन की समस्याओं का आसानी से व समय पर निराकरण हो पाए। रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पब्लिक के लिए है, आम लोगों की ज्यादा से ज्यादा सुनवाई करें। उनसे अच्छा व्यवहार करें, उनकी शिकायतों पर जो भी नियम अनुसार जायज कार्रवाई बनती है वही करें, यदि कुछ गलत है या जो कार्रवाई नहीं हो सकती, उसके संबंध में उसे समझाएं। इससे पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। बेहतर तालमेल होने से पब्लिक का पुलिस को उपयोगी जानकारी व सहयोग भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों, असामाजिक शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस की रणनीति स्पष्ट है, क्रिमिनल्स व क्राइम पर शिकंजा कसना। रोहतक रेंज की पुलिस चारों जिलों में अच्छा काम कर रही है। पुलिस की तरफ से क्रिमिनल व क्राइम के नेटवर्क के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। रेंज में किसी तरह की आपराधिक व गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Post navigation पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार विकलांग व विधवा का एक हफ्ते में करें समाधान वरना चंडीगढ़ लेकर पहुँचूँगा – नवीन जयहिन्द