-कमलेश भारतीय

हरियाणा की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का संगठन अब तक क्यों नहीं बन पाया , यह तो आप संगठन बनाने वालों से पूछो ! पर एक बात तो है कि देख लिया न कि संगठन बनाना कितना मुश्किल काम है ।

उल्लेखनीय है कि किरण चौधरी तलवंडी राणा के धरने पर जाने से पूर्व कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत कर रही थीं । उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं जा रही कांग्रेस छोडकर लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि मैं जाऊं तो उनका रास्ता खाली हो जाये । फिलहाल तो किरण चौधरी ही सब जगह नजर आ रही है उनको !

एक तरफ चौ बीरेन्द्र सिंह के साथी तो दूसरी तरफ किरण चौधरी कार्यकर्त्ता के द्वार -क्या फर्क है दोनों में ?

यह तो चौ बीरेन्द्र सिंह ही बता सकते हैं जबकि मैं अपना बता सकती हूं कि अपने कार्यकर्त्ताओं से मिलकर , उनका हालचाल जानने निकलती हूं ।

किरण चौधरी ने बताया कि वे विधानसभा में पूरानी पेंशन बहाल किये जाने , ईटेंडरिग पर सरपंचों का मुद्दा उठाने और परिवार पहचान पत्र बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाऊंगी । उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में हरियाणा नम्बर वनता जा रहा है और परिवार पहचान पत्र परेशानी का कारण बन रहा है । आम आदमी परेशान है ।

दूरदर्शन बंद किये जाने पर किरण चौधरी ने कहा कि यह सरक्र सिवाय बेरोजगारी के कुछ नहीं दे रही ।

error: Content is protected !!