चंडीगढ़, 10 मार्च- हरियाणा सरकार ने विभागों के विलय उपरांत आज तुरंत प्रभाव से आईएएस, आईएफएस व एचसीएस अधिकारियों को पुनः नामित किया है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, संसदीय कार्य मामले, विजिलेंस विभाग और प्लान कोआर्डिनेशन के सेक्रेटरी इंचार्ज के रूप में पुनः नामित किया गया है।श्री विनीत गर्ग को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। श्री वी उमाशंकर को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव, सीएम विंडो के प्रशासनिक सचिव इंचार्ज तथा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। श्री अनुराग अग्रवाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रधान सचिव और सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव तथा विदेश सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। श्री विजेंद्र कुमार को उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। श्री राजीव रंजन को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव और मत्स्य पालन विभाग के प्रधान सचिव तथा हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक के रूप में पुनः नामित किया गया है। आईएफएस अधिकारी श्री एमडी सिन्हा को हेरिटेज एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। डॉ. अमित अग्रवाल को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक तथा ग्रीवेंस विभाग के सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। डॉ. आदित्य दहिया को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव तथा सेंट्रल कमेटी ऑफ़ एग्जामिनेशन के सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। एचसीएस अधिकारी श्री तरुण कुमार पावरिया को सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव तथा विदेश सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में पुनः नामित किया गया है। Post navigation मेरी सफलता के पीछे मेरी माँ का हाथ है – मुख्यमंत्री मनोहर लाल एच3एन2 इनफ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज