अडानी के हाथो की कठपुतली ना बने हरियाणा सरकार-एनआईटी विधायक नीरज शर्मा

2 मार्च, फ़रीदाबाद – एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार को धेरते हुए कहा कि अडानी के हाथो की कठपुतली ना बने हरियाणा सरकार। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि हुड्डा साहब की सरकार में अडानी से समझौता हुआ था 25 साल के लिए 2.94 पैसे में प्रति दिन 3.5 करोड यूनिट बिजली देगा जोकि उसने नही दी।

इस सरकार से हुडडा साहब द्धारा किए गए करार को सभांला नही गया। माननीय न्यायलय ने भी अदानी पर लगभग 1000 करोड रू का जुर्माना लगाया है लेकिन सरकार ने उसके बावजूद केबिनेट ने जुर्माना माफ कर दिया और अब सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट सरकार करने जा रही है क्यो। जब पहला समझौता 2.94 पैसे का था तो सरकार अब 3.20 पैसे प्रति यूनिट क्यो खरीदने का एग्रीमेंट कर रही है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि 224 मेंगावाट बिजली छोड दी और उसके बदले 12-12 रू प्रति यूनिट बिजली खरीदी जिसके बदले सरकार का कई करोडो रू का नुकसान हुआ। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को कहा की हरियाणा के हितो को ना बैचे सरकार, अडानी के हाथो की कठपुतली बनकर कोई काम करे, सरकार जनता के हितो को ध्यान में रखकर ही कार्य करे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!