–माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ प्रदीप सिंह ने मेला प्रबंधन से जुड़े विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां गुरुग्राम, 02 मार्च। गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में 09 मार्च से 06 अप्रैल तक चैत्र मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के आयोजन को लेकर माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड के सीईओ एवं सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने चैत्र मेले के आयोजन को लेकर वीरवार को मंदिर परिसर में संबंधित अधिकारियों तथा बोर्ड के सदस्यों की बैठक ली। प्रदीप सिंह ने बोर्ड के सदस्य व मेला प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चैत्र मेले में सप्ताह के 3 दिनों रविवार, सोमवार और मंगलवार के दौरान श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है, उन दिनों में विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगे 44 सीसीटीवी कैमरा से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस, गृह रक्षी बल तथा मंदिर की प्राइवेट सिक्योरिटी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। यही नहीं, गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन से तीस तीस मिनट के अंतराल पर राज्य परिवहन की विशेष बसें मंदिर के लिए चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि मेले के दिनों में मंदिर में साज सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई व मोबाइल शौचालयों तथा पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था होगी। इनके लिये उन्होंने जिम्मेदारियां भी सौंपी। सीईओ ने यह भी कहा कि मेले के दिनों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंदिर परिसर में मेडिकल पोस्ट स्थापित की जाएगी, जहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा, दो एंबुलेंस भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी ताकि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेला के दिनों में फायर ब्रिगेड के दो वाहन भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। प्रदीप सिंह ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के एसीपी मनोज कुमार को मेला के दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए भी कहा है ताकि उन दिनों में मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में दिक्कत ना आए, श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की पूरी व्यवस्था हो और शहरवासियों को भी मंदिर के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों व मुंडन वाले स्थानों पर निर्धारित रेट लिस्ट के बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर से शीतला माता के ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था है। मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती को सुबह 6:00 बजे और शाम को भी 6:00 बजे माता मंदिर के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारित किया जा रहा है। जो श्रद्धालु माता शीतला के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आज की बैठक में एसीपी मनोज कुमार, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव’ हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो से टीएम ऋतु शर्मा, बोर्ड के सदस्य ब्रह्मप्रकाश, रघुबर दयाल, राम सज्जन सिंह, तिलक राज मलोहत्रा, अजीत बेनीवाल, पंकज, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉक्टर प्रदीप सहित जीएमसीबीएल व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने मानसून की तैयारियों को लेकर समीक्षा हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल