पेंशन घोटाले में दोषियों को बचाने में लगी सरकार : अनुराग ढांडा
परिवार पहचान पत्र बना पेंशन काटने का बहाना : अनुराग ढांडा
हजारों पात्र लोगों की पेंशन काट सरकार ने दर दर की ठोकर खाने को मजबूर किया : अनुराग ढांडा

चंडीगढ़, 25 फरवरी – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि शनिवार को सरकार पेंशन घोटाले के मामले में खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार जांच के नाम पर दोषियों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन सरकार ने इसलिए शुरू की थी ताकि वे बुढ़ापे में सम्मानजनक जिंदगी व्यतीत कर सकें, लेकिन खट्टर सरकार एक तरफ तो पीपीपी के बहाने हजारों पात्र लोगों की पेंशन काट दी है। परिवार पहचान पत्र लोगों की पेंशन काटने का बहाना बन कर रह गया है।

पेंशन कटने से पात्र लोग दर दर की ठोकरें खाने की मजबूर हैं। हजारों लोग पेंशन दोबारा शुरू करवाने के लिए रोजाना सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों के पेंशन घोटाले में सरकार दोषियों को बचा रही है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि मृतक लोगों को पेंशन देकर हजारों करोड़ रुपयों का घोटाले का मामला महज कुरुक्षेत्र का नहीं है, बल्कि पूरे हरियाणा में करोड़ों रुपया अधिकारियों ने गबन किया है। सरकार की जांच से हाईकोर्ट भी नाखुश है। उन्होंने कहा कि 2013 से 2017 तक करोड़ों रुपए की पेंशन मृतकों के नाम से जारी होती रही। जांच एजेंसियां और अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते रहे, सरकार को हर साल करोड़ों का चपत लगती रही।

उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई से या किसी स्वायत एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ सरकार को परिवार पहचान पत्र से कटी पेंशन को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाना चाहिए। अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

error: Content is protected !!