जिला कष्ट निवारण समिति की पिछली बैठक में भी उठा था मामला
प्रभारी मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने डीसी एसपी को दिया था निरीक्षण का आदेश
डीसी एसपी के लौटते ही दोनों पक्षों में हुई थी मार पिटाई
भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। पिछली जनवरी माह से चर्चित सामुदायिक भवन से अखाड़े को हटवाने के लिए मौहल्ला महल मिश्रवाड़ा के अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने आज जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक रजनीश गोयल को ज्ञापन सौंपा । उसके बाद एसपी महेंद्रगढ़ को भी ज्ञापन सौंपते हुए मामले से अवगत करवाया गया । याद रहे कि महल मोहल्ला अनुसूचित समाज के लोग पहले भी सामुदायिक जगह से अखाड़ा खाली करवाने के लिए मुख्यमंत्री से जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेज चुके है। यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति पिछले माह की बैठक में भी जोर शोर से उठाया गया था। डीसी और एसपी के मुआयना करके लौटते ही दोनों पक्षों में मारपीट आई हो गई थी, फलस्वरुप दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मामले शहर थाना में दर्ज करवाए।
समाज के कार्यकारी प्रधान कैलाश चंद ने बताया कि कब्जाधारी सुनील उर्फ गोलिया पहलवान व उसके परिवार ने भूपेंद्र पहलवान की शह पर हमेशा समाज को धोखे में रखा है । इस अकेले परिवार ने कल सामुदायिक केंद्र में पूरे समाज की बेईज्जती की है । गोलिया पहलवान के ताऊ बाबूलाल ने मंच के सचिव जयसिंह नारनौलिया व पवन कुमार को सरेआम जान से मारने की धमकी दी है । जो कि सरासर गलत और असंवैधानिक है । पूरे समाज में इनकी दबंगता से गहरा रोष है ।
अनुसूचित जाति की इस सामुदायिक भवन का मामला पिछले माह की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उठाया गया था। तब समिति के प्रभारी मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट देने को कहा था इसके साथ भाजपा के कुछ लोगों की भी एक कमेटी बनाकर मंत्री ने रिपोर्ट मांगी थी। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौका निरीक्षण करने के तुरंत बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और उनमें आपस में मार पिटाई हो गई थी। जिसकी शिकायत दोनों पक्षों द्वारा शहर थाना में दर्ज करवाई गई थी।
मंच सचिव जयसिंह नारनौलिया ने शासन-प्रशासन से न्याय की मांग की है । उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का असल मकसद सामाजिक कार्यो के लिए प्रयोग करना है । इस अवसर पर दिग्विजय सिंह,पवन ,मुकेश,गुरुदत्त,राधेश्याम, ज्ञानचंद, कर्मवीर, हैप्पी,यादराम,रजनीश,देशराज,निरंजन, जनेश, कैलाश, बुधराम, रोशनी,सुमन,सुरस्ती, कौशल्या, रेशमी, कविता, छोटा सहित अनेक मोहल्ला वासी उपस्थित रहें ।