फरीदाबाद और गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद और प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे नेतृत्व करनाल में वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा के नेतृत्व में होगा विरोध प्रदर्शन देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती : डॉ. सुशील गुप्ता जेपीसी गठित कर अडानी लूट कांड की जांच करवाए केंद्र सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता मोदी-अडानी के गठजोड़ की हकीकत जनता के सामने आईं : अनुराग ढांडा अडानी घोटाले पर ईडी, सीबीआई और सेबी ने साधी चुप्पी : अनुराग ढांडा चंडीगढ़, 7 फरवरी – आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के पुतले फूकेंगे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार चार दिन से पूरे प्रदेश में मोदी और अडानी के गठजोड़ की पोल खोल रहे हैं। सभी कार्यकर्ता कल दोपहर को जिला मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर डीसी ऑफिस के बाहर मोदी और अडानी के पुतले फूंकेंगे। राज्यसभा सांसद और प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता फरीदाबाद और गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। वहीं वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा करनाल में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। राज्यसभा सांसद और प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है। उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपये पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी काj कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद पूरी केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि अडानी कांड की जांच संसद में जेपीसी बना कर की जाए। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी ने देश के सबसे बड़े घोटाले के बावजूद भी चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मोदी अडानी के लूट कांड की सच्चाई देश के सामने आ गई है। देश की जनता को इस दोस्ती के मायने समझ आ गए हैं। आम आदमी पार्टी जनता के सामने इनकी पोल खोलेगी। Post navigation बीजेपी-जेजेपी को केंद्र की रिपोर्ट ने दिखाया आईना, नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम है सरकार- हुड्डा प्रदेश का अमृत काल का पहला बजट होगा पेश