– नगर निगम गुरूग्राम, मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारियों के साथ की बैठक

– मंगलवार, 14 फरवरी को सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोग द्वारा स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की प्रतिशतता अनुपात को लेकर की जाएगी जनसुनवाई

गुरूग्राम, 5 फरवरी। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह रविवार को गुरूग्राम पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विश्राम गृह में नगर निगम गुरूग्राम, मानेसर, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने कहा कि मंगलवार, 14 फरवरी को गुरूग्राम के सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोग द्वारा स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की प्रतिशतता अनुपात को लेकर जनसुनवाई की जाएगी तथा पिछड़ा वर्ग से संबंधित नागरिकों से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस जनसुनवाई कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग से संबंधित अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों ने चेयरमैन को बताया कि मौजूदा सर्वे के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र की जनसंख्या 2413321 है, जिसमें पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 921518 है। इसी प्रकार मानेसर नगर निगम क्षेत्र की कुल जनसंख्या 538816 में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 245415 है। सोहना नगर परिषद क्षेत्र में कुल जनसंख्या 59719 में 33397 पिछड़ा वर्गकी जनसंख्या है। इसके  साथ ही नगर पालिका फरूखनगर क्षेत्र में कुल जनसंख्या 17065 में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 8647 है। पटौदी में कुल जनसंख्या 22656 में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 9576 है, जबकि हेलीमंडी क्षेत्र में कुल जनसंख्या 22498 में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 6592 है।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त दिनेश, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर डा. विजयपाल यादव, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग सहित नगर परिषद सोहना, हेलीमंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!