महिला कोच को छेड़ने के आरोपी मंत्री से तिरंगा फहरवाना देश के लिए बलिदान देने वालो का अपमान–जयहिंद
हरियाणा का विपक्ष बना हुआ हैं मुर्दा – जयहिंद
रौनक शर्मा

महम (रोहतक) – बीते रविवार नवीन जयहिंद महम हल्के के निदाना गांव पहुँचे | निदाना गाँव प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गांव हैं जयहिंद जनता की समस्याओं को सरकार के सामने जोरदार तरीके से उठा रहे हैं और जनता की समस्याओं का निदान करवा रहे हैं इसी कड़ी में नवीन जयहिंद निदाना गांव पहुँचे | गाँव में पहुँचने पर ग्रामवासियो ने जयहिंद का जोरदार तरीके से स्वागत किया ओर एक रैली निकाल कर गाँव के मध्य बनी चौपाल तक ले गए
जयहिंद द्वारा निंदाना गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया और गाँव की समस्याओं से जयहिंद को रूबरू कराया ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के गांव निंदाना में जयहिंद को समस्याओ से परिचित कराते हुए बताया कि सीएम के ही गाँव मे समस्याओ का अंबार लगा हुआ हैं और निदाना गांव का ये दुर्भाग्य हैं कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके गांव से हैं लेकिन फिर भी गाँव में समस्या ज्यो की त्यों बनी हैं
जयहिंद ने ग्रामीणों से जब गांव की समस्याओं के बारे में पूछा तो एक स्वर में ग्रामीणों ने बहुत सारी समस्या बता दी ग्रामवासियो ने बताया कि गाँव मे पीने के पानी का प्रबंध भी ठीक ढंग से नही हैं गांव की गलियों में कीचड़ भरा हुआ हैं गाँव वालों के लिए आने जाने का भी रास्ता नही हैं गाँव की जमीन की क़िलाबन्दी भी नही हुई हैं जिसके कारण ग्रामीणों की आपस मे लड़ाई होती हैं और भाईचारा खराब हो रहा हैं गाँववासियों ने बताया गाँव मे बिजली का भी अभाव हैं गांव में बिजली कभी आती हैं कभी कही कही घण्टो तक बिजली आती ही नही हैं ग्रामवासियो ने बताया कि गाँव मे हजारो पढ़े लिखे बेरोजगारो युवा हैं जो पढ़े लिखे होने के बावजूद रोजगार के अभाव में गलत संगत के चलते अपराध की तरफ जा रहे हैं ओर बेरोजगार होने के कारण पढ़े लिखे युवाओ की शादी तक नही हो पा रही हैं
ग्रामवासियो ने जयहिंद को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि निंदाना गांव का थाना महम हैं जबकि तहसील लाखन माजरा हैं जिसके कारण उन्हें परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं निंदाना गांव की तहसील भी महम होनी चाहिए ताकि ग्रामीण परेशान ना हो गांव में युवाओ ओर बच्चो के लिए खेलने का मैदान भी नही हैं ताकि युवा शारीरिक व्यवयाम कर सके और बच्चे खेलकर अपना मनोरंजन कर सके इसके साथ ही सरकार ने परिवार पहचान पत्र के नाम पर गरीब परिवारों के राशन कार्ड काट दिए परिवार पहचान पत्र में गरीबो की आय लाखो में दिखा दी जबकि वास्तव में उनकी इतनी आय नही हैं ओर ना ही किसानों के प्रधानमंत्री किसान योजना के आने वाले रुपये नही आ रहे हैं सरकार की अधिकतर योजनाएं नाम नाम की योजना बनकर रह गई हैं
जयहिंद निंदाना गाँव की समस्याओं को सुनकर हैरान रह गए और बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गांव में इतनी समस्याए हैं तो हरियाणा के अन्य गांव में कितनी समस्याएं होगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल हैं जब एक मुख्यमंत्री अपने गाँव की समस्याओं को दूर नही कर सकता हैं तो हरियाणा की जनता को ऐसे मुख्यमंत्री से उम्मीद नही करनी चाहिए
जयहिंद ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी गांव का यही हाल है हरियाणा सरकार नही बल्कि राम भरोसे चल रहा हैं जिसका कोई वाली वारिस नही हैं नवीन जयहिंद ने सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री से अपना स्वयं का गाँव नही सम्भल रहा जहां वे पैदा हुए हैं फिर सारे हरियाणा का भला कैसे कर सकते हैं जबकि एक इंसान ने जिस गाँव की मिट्टी में जन्म लिया हैं उस इंसान पर गाँव की मिट्टी का कर्ज होता हैं जयहिंद ने बताया कि अब इस गांव में पैदा हुए मनोहर लाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और अब उनका फर्ज हैं कि जिस मिट्टी में उन्होंने जन्म लिया हैं उस मिट्टी का कर्ज उतारा जाए
जयहिंद ने बताया कि निंदाना गाँव की सभी समस्याओं को लेकर 29 जनवरी को गोहाना में आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के पास लेकर जाएंगे अगर गाँव की समस्या जल्द से जल्द दूर हो गई तो फूल माला डालेंगे नही तो जुत मारने में गुरेज नही करेगे
हरियाणा का विपक्ष बना हुआ हैं मुर्दा – जयहिंद
जयहिंद ने बताया कि विपक्षी दलों का काम जनता की समस्याओं को उठाना होता हैं जबकि हरियाणा में विपक्षी दल मुर्दा बने हुए हैं जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नही रहा क्योकि सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओ की गलत काम की बड़ी बड़ी फ़ाइल बना रखी हैं और उन्ही फ़ाइल का डर विपक्षी दलों को दिखाया जा रहा हैं जिसके कारण विपक्षी दल जनता की समस्याओं को सरकार के सामने नही उठा रहे हैं
महिला कोच को छेड़ने के आरोपी मंत्री से तिरंगा फहरवाना देश के लिए बलिदान देने वालो का अपमान–जयहिंद
जयहिंद ने महिला कोच को छेड़ने के आरोपी मंत्री से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सरकार द्वारा तिरंगा झंडा फहरवाने पर कड़ा तंज कसा हैं जयहिंद ने कहा कि देश और प्रदेश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि खट्टर सरकार ने लड़की को छेड़ने के आरोपी मंत्री को 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने की जिम्मेवारी दी हैं खट्टर सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण कार्य से देश के लिए जान कुर्बान करने वाले लाखों बलिदानियो की आत्मा रोयेगी
जयहिंद ने खट्टर सरकार द्वारा महिला छेड़ने वाले मंत्री की तरफ से देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारी शहीदों से माफी मांगते हुए कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी हैं जिसे अच्छे बुरे का ज्ञान नही रहा | देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी वीर शहीद सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह , चंद्र शेखर आजाद बिश्मिल ओर उधम सिंह का बलिदान खट्टर सरकार महिला छेड़ने वाले मंत्री से तिरंगा झंडा फहरवाकर बलिदान को व्यर्थ कर रही हैं