केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हसनपुर में किया स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित झज्जर :- सोनू धनखड़ केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि जन प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में एक कड़ी का कार्य करें। उन्होंने यह बात गुरुवार को गांव हसनपुर स्थित एमआर शिक्षण संस्था में जिला के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद डा. अरविंद शर्मा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी नेताओं का संबोधन ध्यानपूर्वक सुना। डा. संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए है। आज किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि की सहायता पहुंच रही है। फसलों का लागत और पचास प्रतिशत मुनाफे के साथ फसलों को भाव दिया। शहरी व ग्रामीण विकास के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए। पारदर्शी व्यवस्था से आमजनमानस का व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाया। सभी प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं का जनमानस को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज पंचायतों के शिक्षित प्रतिनिधियों से हरियाणा ने देश को नई राह दिखाई है। हरियाणा वीरों की धरती रही है। हर गांव में ग्राम गौरव पट अपने शहीदों की वीर गाथा से नई पीढ़ी को रूबरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार की ओर से ग्रांट जारी हो चुकी है। सभी प्रतिनिधि पंच-परमेश्वर के भाव से इसका सदुपयोग कराए। उन्होंने जिला के गांव मातनहेल के बाल कृष्ण को व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने शहरी व ग्रामीण विकास की अनेक योजनाएं चलाई है। सभी प्रतिनिधि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नीतियों को आगे बढ़ाए। हरियाणा वीर जवानों, किसानों और पहलवानों का प्रदेश है। हम सभी को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर ग्रामीण व शहरी विकास के मामले में अपने प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा के प्रभारी राजीव जैन, संयोजक आनंद सागर, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, विजेंद्र काला मांडोठी, सोमबीर कोड़ान,संदीप हसनपुर , दीपक कड़ौदा, हरिओम रईया,पिनु डावला अमित,कृषि विज्ञान केंद्र से डा. उमेश शर्मा सहित अनेक कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहें। Post navigation केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बाल्यान झज्जर ज़िले में दो दिन करेंगे प्रवास – आनन्द सागर नई पंचायतें ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरें : धनखड़